योगी कुडू योग की शक्ति से एक छोटे से बॉक्स में कैद करने लेने वाले | Yoga Master Yogi Coudoux (Man who show power of yoga) in Hindi
स्वस्थ जीवन और लम्बी आयु के लिए लोग योग करते है और कुछ लोग योग में इतना डूब जाते है जिससे उनका जीवन अद्भुत शक्तियों से परिपूर्ण हो जाता है. उनके लिए वास्तविकता में योग एक साधना बन जाता है.
एक ऐसे ही साधक और योग के मास्टर है योगी कुडु. जिन्हें सांस को रोकने की कला का महारथी भी कहा जाता है. योगी ने एक कार्यक्रम में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पुरे ब्रह्माण्ड में किसी ने आज तक नहीं किया.
योगी कुडू का जन्म 1946 में तिब्बत में हुआ. वर्तमान में वे पेरिस, फ्रांस में रहते है. जिनकी ऊंचाई 6 फीट और वजन 83 KG है.योगी एक 15.7*16.9*20.9 इंच के कांच के बॉक्स अपने आप को इस प्रकार से समेटते है जो आपकी और हमारी कल्पना से परे है. उसके बाद 6 मिनट 5 सेकंड तक उसके अन्दर ही रहना और ऊपर से बर्फ और गहरे पानी के अन्दर साँस रोक कर रखना जहाँ ऑक्सीजन का एक भी कण नहीं होता.