[nextpage title=”nextpage”]जैसे हर दिन हमारे लिए खास होता है, वैसे ही हर रंग भी हमारे लिए खास होता है इसलिए वास्तु शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है, अगर हर दिन इन रंगों के कपड़े पहनकर कार्य किया जाए तो जीवन के हर कार्य में सफलता मिलती है. आपकी कुंडली के अच्छे-बुरे ग्रह आपके कपड़ों के रंग से भी प्रभावित होते हैं. सप्ताह के हर दिन के अनुसार ऐसे रंगों का चयन करें जो उस वार के साथ हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार दिन के हिसाब से किस रंग के वस्त्र पहनने चाहिए:
सोमवार –
सोमवार का दिन भगवान शिव का शीतल, शांत तथा चंद्र देव का दिन माना जाता है और भगवान चंद्र देव का रंग सफेद है तो इस दिन वास्तु के अनुसार सफेद तथा हलके रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.
मंगलवार-
मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन होता है, इस दिन यदि लाल रंग के वस्त्र धारण करें तो इस दिन किए जाने वाले कार्य में सफलता मिलती है.
बुधवार-
बुधवार गणेशजी का दिन कहा जाता है, भगवान गणेश को दुर्वा रंग यानी हरा रंग बहुत प्रिय है. दुर्वा का रंग हरा है तो ऐसे में यदि हरे रंग के वस्त्र धारण किए जाएं तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
अगले पेज पर जाने के लिए Next पर क्लिक करें[/nextpage]
[nextpage title=”nextpage”]
गुरुवार-
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन है, भगवान विष्णु पीताम्बर वस्त्र धारण करते हैं, इसलिए इस दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे आपके जीवन में शादी जैसे शुभ कार्य जल्द ही संपन्न होंगें.
शुक्रवार-
यह दिन मां संतोषी का दिन होता है, इसलिए इस दिन गुलाबी कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और घर में सुख-शांति का वास होगा.
शनिवार –
शनिवार का दिन शनिदेव का दिन होता है और शनिदेव को नीले और काले कपड़े पसंद हैं इसलिए शनिवार के दिन नीले और काले कपड़े पहनने चाहिए.
रविवार –
रविवार का दिन सूर्य देव का दिन होता है, इस दिन नारंगी वस्त्र धारण करने चाहिए. ऐसा करने पर सूर्यदेव की कृपा आप पर बनी रहती है.
[/nextpage]