भारत जहाँ त्योहारों का देश कहाँ जाता है, वही कुछ त्यौहार भारत में ऐसे भी प्रचलित है जो भारत पर पश्चिमी देशों द्वारा थोपे गए है. उन्ही में से एक है वैलेंटाइन डे. पश्चिमी देशों ने अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के त्योहारों को भारत के बाज़ार में उतारा. परन्तु भारत का भोला भाला युवा इस चंगुल में बड़ी आसानी से फस गया. आखिर क्या वास्तविकता है इस दिन की जानने के लिए विडियो पर क्लिक करें.