जानवरों में माँ के गर्भ में ऐसे दिखते है बच्चे | Animal Babies in the Womb

जानवरों के गर्भ में किस तरह दिखाई देते हैं नवजात बच्चे देखिये तस्वीरों से | Animal Babies in the Womb with Pictures in Hindi

जियोग्राफिक चैनल की डॉक्युमेंट्री सीरीज ‘इन द वॉम्ब : एक्स्ट्रीम एनिमल्स’ के प्रोड्यूसर पीटर चिन ने दिखाया है कि विभिन्न जानवर के बच्चे मां के गर्भ में कैसे दिखाई देते है. पीटर ने इन तस्वीरों को तैयार करने के लिए थ्री-डायमेंशनल अल्ट्रासाउंड स्कैन, नैनो कैमरा और कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग किया है.

पीटर ने ‘इन द वॉम्ब’ डॉक्युमेंट्री 2006 में ही बना ली थी, लेकिन उन्होंने जानवरों के गर्भस्थ शिशुओं की तस्वीरें 2014 में इम्गुर पर शेयर कीं. इन फोटो को पूरी तरह से खींचे गए फोटोग्राफ तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन तस्वीरों से एक क्लीयर इमेज बनती है कि जानवरों के गर्भ में मां के बच्चे कैसे दिखते हैं.

पीटर की यह डॉक्युमेंट्री सीरीज 1965 में आई, फोटोग्राफर लेनार्ट नील्सन की उस क्लासिक सीरीज से इंस्पायर थी, जिसमें लेनार्ट ने मां के गर्भ में इंसान के भ्रूण से लेकर शिशु के रूप में विकसित होने तक का सफर दिखाया था.

हाथी (Elephant)

elephant-animal-babies-in-the-womb
हाथियों में गर्भकाल 18 से 22 महीने का होता है, जो कि सभी स्तनधारियों (मैमल्स) में सबसे अधिक होता है.

चीता (Cheeta)

cheeta-animal-babies-in-the-womb


चीते का जेस्टेशनल पीरियड 90 से 98 दिनों का होता है. चीते के जन्म के समय शावक का वजन करीब 250 ग्राम तक होता है.

सांप (Snake)

snake-animal-babies-in-the-womb
आमतौर पर सांप अंडे देते हैं, लेकिन टाइगर स्नेक जैसी सांपों की कुछ प्रजातियां सीधे बच्चों को जन्म देती हैं.

भालू (Bear)

bear-animal-babies-in-the-womb
ध्रुवीय भालू के मां के गर्भ में दो बच्चे. इनमें गर्भकाल 195-265 दिनों तक होता है. जबकि जंगली भालू में यह अवधि 180-270 दिन की होती है.

चमगादड़ (Bat)

bat- animal-babies-in-the-womb
चमगादड़ रात के समय उड़ते हैं, किन्तु फिर भी ये मनुष्य की तरह ही स्तनधारी प्राणी हैं, अर्थात बच्चों को जन्म देते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं. चमगादड़ों की प्रजातियों में गर्भकाल 40 दिनों से 6 महीनों तक हो सकता है.

टाइगर शार्क (Tiger Shark)

tigar shark-animal-babies-in-the-womb
टाइगर शार्क 14 से 16 महीने के लिए गर्भधारण करती है. इसके बाद वह एक बार में 10 से 80 बच्चों को जन्म देती है.

घोड़ा (Horse)

 horse-animal-babies-in-the-womb.jpg
घोड़ा तेज दोड़ने वाला माना जाता है. घोड़े में गर्भधारण का समय 11-12 महीने होता है.

इसे भी देखें:

चिहुआहुआ प्रजाति का कुत्ता (Dog)

dog-animal-babies-in-the-womb
कुत्ते की इस प्रजाति में मादा लगभग 58-63 दिनों के लिए शिशु को गर्भ में रखती है.

डॉल्फिन (Dolphin)

dalfin-animal-babies-in-the-womb
डॉल्फिन की विभिन्न प्रजातियों में गर्भकाल 10 माह से डेढ़ साल तक होता है.

बिल्ली (Cat)

cat-animal-babies-in-the-womb
एक मादा बिल्ली 64-67 दिनों तक बच्चों को गर्भ में रखती है.