लोकोक्ति क्या होती हैं हिंदी की प्रमुख लोकोक्तियों के उदाहरण सहित अर्थ | Lokoktiyan in Hindi with Meaning in Hindi
लोकोक्ति का अर्थ है लोक में प्रचलित वह कथन अथवा उक्ति जो व्यापक लोक-अनुभव पर आधारित हो और लोकोक्ति में लौकिक-सामाजिक जीवन का अंश सत्य विद्यमान रहता है. लोकोक्ति में गागर में सागर जैसा भाव रहता है. लोकोक्ति कहने के लिए उचित प्रसंग की पहचान आवश्यक है.
लोग समाज में प्रचलित उक्ति को लोकोक्ति अथवा कहावत कहते हैं.
केवल वही उक्ति लोकोक्ति के रूप में प्रयुक्त होती है. जिसमें जीवन का अनुभव को संक्षिप्त एवं लक्षण ढंग से अभिव्यक्त किया गया हो. लोकोक्ति में अनेक प्रकार के सत्य निहित होते हैं जो व्यावहारिक सत्य तथा जीवन यापन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. लोकोक्तियों का आधार कोई कहानी या चिरसत्य होता है. यह पूर्णवाक्य होते हैं. उनके प्रयोग से भाषा का सौंदर्य पूर्ण, स्पष्ट तथा प्रभावशाली हो जाती है. लोकोक्ति में प्रयोग अधिक स्पष्ट हो जाता है.
लोकोक्ति –अंधा क्या चाहे दो आंखें
अर्थ –बिना प्रयास के मनचाही वस्तु का मिल जाना
लोकोक्ति –अंत भले का भला
अर्थ –अच्छे काम का परिणाम अच्छा होता
लोकोक्ति –अंधी पीसे कुत्ता खाए
अर्थ –कमाए कोई खाए कोई
लोकोक्ति –अंधों में काना राजा
अर्थ –गुणहीन व्यक्तियों में कम गुण वाला व्यक्ति माना जाता है.
लोकोक्ति –अकेली मछली सारा तलाब गंदा कर देती
अर्थ –एक दुष्ट व्यक्ति पूरे समाज को बदनाम कर देता है.
लोकोक्ति –अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता
अर्थ –अकेला आदमी बड़े काम नहीं कर सकता हैं.
लोकोक्ति –अपना हाथ जगन्नाथ
अर्थ –परिश्रम में अनंत शक्ति होती है.
लोकोक्ति –अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग
अर्थ –सबका अलग मत
लोकोक्ति –अधजल गगरी छलकत जाए
अर्थ –अयोग्य व्यक्ति ही अधिक इतराता है
लोकोक्ति –अब पछताए क्या हो जब चिड़िया चुग गई खेत
अर्थ –समय निकलने पर पछताने का कोई लाभ नहीं
लोकोक्ति –अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है
अर्थ –स्वयं के घर में निर्बल भी बलवान होता है
लोकोक्ति –अपनी करनी पार उतरनी
अर्थ –मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है
लोकोक्ति –आ बैल मुझे मार
अर्थ –खुद ही अपने लिए मुसीबत खड़ी कर लेना
लोकोक्ति –आंख का अंधा नाम नैनसुख
अर्थ –गुण के विरुद्ध नाम होना
लोकोक्ति –आम के आम गुठलियों के दाम
अर्थ –दोहरा लाभ होना
लोकोक्ति –आगे कुआं पीछे खाई
अर्थ –सभी ओर विपत्ति का होना
लोकोक्ति –आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास
अर्थ –आवश्यक कार्य छोड़कर अनावश्यक कार्य करने लगना
लोकोक्ति –आधी छोड़ सारी को धावे आधी मिले ना सारी पावै
अर्थ –अधिक लालची व्यक्ति को कुछ नहीं मिलता
लोकोक्ति –अशर्फियाँ लुटे कोयलों पर मोहर
अर्थ –एक ओर धन का अपव्यय करना तथा दूसरी और कंजूसी
लोकोक्ति –इस हाथ दे उस हाथ ले
अर्थ –लेने का देना
लोकोक्ति –इधर कुआं उधर खाई
अर्थ –दोनों ओर से संकट
लोकोक्ति –इन तीनों में तेल नहीं
अर्थ –यह यह आशा पूरी नहीं होगी
लोकोक्ति –ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया
अर्थ –भाग्य की विचित्रता
लोकोक्ति –ऊंची दुकान फीका पकवान
अर्थ –प्रदर्शन अधिक वास्तविकता कम
लोकोक्ति –उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
अर्थ –अपराधी का निर्दोष पर हावी होना
लोकोक्ति –ऊधो कर लेना माधो का देना
अर्थ –जिसे किसी से लेना देना ना हो
लोकोक्ति –एक अनार सौ बीमार
अर्थ –एक वस्तु के बहुत सारे ग्राहक होना
लोकोक्ति –एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा
अर्थ –एक दोष तो था ही दूसरा और लग गया
लोकोक्ति –एक पंथ दो काज
अर्थ –एक कार्य से दोहरा लाभ
लोकोक्ति –एक हाथ से ताली नहीं बजती
अर्थ –झगड़ा एक पक्ष से नहीं होता
लोकोक्ति –एक तो चोरी दूसरे सीनाजोरी
अर्थ –अपराधी होकर भी अकड़ दिखाना
लोकोक्ति –एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकती
अर्थ –एक वस्तु को पाने वाले नहीं हो सकते
लोकोक्ति –एक अकेला दो ग्यारह
अर्थ –संगठन में शक्ति है
लोकोक्ति –ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना
अर्थ –काम प्रारंभ करने के बाद घबराना नहीं चाहिए
लोकोक्ति –पूछें की प्रीति बालू की भीति
अर्थ –दुष्ट व्यक्ति का प्रेम स्थिर होता है
लोकोक्ति –गरीबी / कंगाली में आटा गीला
अर्थ –मुसीबत में और मुसीबत आना
लोकोक्ति – काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती
अर्थ – चालाकी से एक बार ही काम निकलता है
लोकोक्ति – कोयले की दलाली में मुंह काला
अर्थ –बुरे के साथ रहने से बुराई बुराई ही मिलती है
लोकोक्ति – कौवा चला हंस की चाल अपनी भी भूल गया
अर्थ – दूसरों की नकल करने के प्रयास में अपनी विशेषता भी गवा देना
लोकोक्ति – कहाँ राजा भोज कहा गंगू तेली
अर्थ – दो व्यक्तियों की स्थिति में अन्तर होना
इसे भी पढ़े :
- महात्मा गांधी का जीवनी परिचय
- पतंजलि स्टोर खोलने की पूरी जानकारी हिंदी में
- तत्काल टिकट के नियम हिंदी में
Unchi dukan feeka pakwan