अक्षय कुमार बरल का जीवन परिचय | Akshay Kumar Boral Biography in Hindi

बंगाली भाषा के मशहूर कवि अक्षय कुमार बरल का जीवनी और मुख्य कृतियाँ | Famous Bangali Poet Akshay Kumar Boral Biography in Hindi

अक्षय कुमार बरल एक भारतीय लेखक और कवि थे. इनका जन्म वर्ष 1808 में कोलकाता के चोरवा गण में हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा हरे गांव के स्कूल से हुई. उन्होंने कुछ समय तक अकाउंट क्लर्क के रूप में दिल्ली एंड लंदन बैंक में भी कार्य किया. इन्होंने ब्रिटिश लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सचिव के पद पर भी कार्य किया.

अक्षय कुमार बरल बचपन से ही कवियों बिहारी लाल चक्रवर्ती और रवीना टैगोर के साहित्य को पढ़ते थे. साहित्य की और उनका झुकाव बचपन से ही अधिक था. अपने विद्यालय के समय से ही इन्होंने लेखन का कार्य प्रारंभ कर दिया था.

उनके साहित्यिक कार्यों को बांग्लादेश में, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के बंगाली साहित्य के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था.

बिंदु(Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)अक्षय कुमार बरल
जन्म (Birth)वर्ष 1808
मृत्यु (Death)वर्ष 1919
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता के चोरवा गण
कार्यक्षेत्र (Profession)कवि(बंगाली भाषा के)
मुख्य कृतियाँप्रोदिप, कनकनिओलि, चंडीदास

अक्षय कुमार बरल किताबे (Akshay Kumar Boral Books)

  • प्रोदिप (Prodip)
  • कनकनिओलि (Kanakanjoli)
  • शंख (Shankha)
  • एषा (Esha)
  • वुल (Vul)
  • चंडीदास (Chandidas)

अक्षय कुमार बरल मृत्यु (Akshay Kumar Boral Death)

अक्षय कुमार बरल की मृत्यु वर्ष 1919 में हुई.

इसे भी पढ़े :

2 thoughts on “अक्षय कुमार बरल का जीवन परिचय | Akshay Kumar Boral Biography in Hindi”

Leave a Comment