अल्प्राजोलम टैबलेट क्या हैं, सेवन का तरीका, फायदे और नुकसान | Alprazolam Tablet (How to Use), Uses, Benefits, Precaution in Hindi
हम सब कभी न कभी चिंतित जरूर होते हैं. चिंता करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिनमे से कुछ कारण प्रत्यक्ष होते है, वही कुछ कारण अप्रत्यक्ष होते हैं. चाहे कारण प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष हो, जब यह चिंता आपकी जीवन जीने के तरीके में बदलाव लाने लगे, तो यह गंभीर विषय हो जाता है. अधिक चिंता की वजह से हमारे मस्तिष्क में कई मानसिक विकार उत्पन्न हो जाते हैं. जैसे डिप्रेशन, एंग्जायटी आदि. एक बार व्यक्ति के अंदर चिंता से संबंधित ये विकार आ जाते है, तब से उसका जीवन सामान्य नही रहता है. यद्यपि बाहर से देखने पर उस व्यक्ति की जिंदगी तो बहुत ही सामान्य सी दिखती है, लेकिन उसकी मनःस्थिति बहुत बदल जाती है, या आसान शब्दों में कहें तो वह मानसिक तौर पर बीमार हो जाता है.
चिंता से उत्पन्न होने वाले विकार कोई ऐसे विकार नही हैं जो किसी के संपर्क में आने से फैले, बल्कि यह स्थिति एक खास तरह की सोच उत्पन्न कर देती हैं, जिसमे हम अपने बारे में नकारात्मक सोच रखने लगते हैं. यह नकारात्मक सोच जब काफी बढ़ जाती है, तो हमारे व्यवहार में भी परिवर्तन होने लगता है. Alprazolam का उपयोग चिंता संबंधी इन्ही विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है.
अल्प्राजोलम टैबलेट क्या है? (Alprazolam Tablet in Hindi)
यह एक ऐसी टैबलेट है, जिसके उपयोग से चिंता, तनाव, डिप्रेशन, आदि मानसिक विकारों को दूर करने के लिए होता है. यह एक बेहद ही प्रभावशाली टैबलेट है, जो प्रमुख रूप से मस्तिष्क से सूचना तंत्र को प्रभावित करती है. इसके सेवन के बाद मस्तिष्क में उठने वाले अधिकतर विचार खत्म हो जाते हैं, और मस्तिष्क पूरी तरह से शांत और स्थिर हो जाता है. पर कहते है कि किसी भी चीज़ के अच्छे परिणामों के साथ उसके बुरे परिणाम भी छुपे होते हैं. यही परिस्थिति इस टेबलेट के साथ भी है. इसके अधिक सेवन से आप इस टेबलेट को खाने के आदी हो जाते हैं, जिसके आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसलिए इसका सेवन हमेशा डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करें.
अल्प्राजोलम टैबलेट संबंधी कुछ दिशा निर्देश (Alprazolam Tablet Precautions)
- इस टेबलेट का सेवन सबसे लिए फायदेमंद नही होता है. क्योंकि कई लोगो को तरह – तरह की बीमारियां होती है. इस दौरान यदि इस टेबलेट को लिया जाएगा, तो इसके विपरीत परिणाम दिख सकते हैं. इसके अलावा और भी कुछ विशेष परिस्थितियां हैं, जो इस प्रकार है.
- इस टेबलेट का सेवन गर्भवती महिलाओं को गंभीर दुष्परिणाम दे सकते हैं. इस लिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें. इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी इसका अधिक सेवन अच्छे परिणाम नही देता है.
- इस दवा का अधिक सेवन आपके लीवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
- इस टेबलेट को लेने के बाद कभी भी वाहन आदि न चलाएं. क्योंकि इस दौरान आपका दिमाग शांत हो जाता है, इस वजह से आपके निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है.
- यदि आप इस दवा के सेवन के दौरान शराब आदि का सेवन भी कर रहे हैं, तो आपको इसके कुछ खराब रिजल्ट भी दिख सकते हो.
अल्प्राजोलम टैबलेट किस बीमारी में ले (Alprazolam Tablet for Which Disease)
कुछ ऐसे रोग होते हैं, जिनके दौरान इस टेबलेट का सेवन नुकसान कर सकता है. वो बीमारियां इस प्रकार है.
- गुर्दे की किसी बीमारी के दौरान
- पार्किंसन रोग के दौरान
- काला मोतियाबिंद के दौरान
- मिर्गी के दौरान
- लिवर की किसी बीमारी के दौरान
अल्प्राजोलम टैबलेट के दुष्प्रभाव (Alprazolam Tablet Side Effects)
इस टेबलेट के अधिक सेवन या अनियमित सेवन से कुछ दुष्परिणाम भी आते हैं, जो इस प्रकार हैं.
- नींद से जुड़ी समस्या
- पाचन से जुड़ी समस्या जैसे कब्ज
- सिर दर्द रहना
- थकान होना
- याददाश्त की समस्या होना
- चक्कर आना
- मुँह सूखने की समस्या
- बोलने में अस्पष्टता
इस दवा का सेवन कैसे करें? (How to Use Alprazolam)
इस दवा का सेवन करते समय यह ध्यान रखें कि इसे चबाया नही जाता है, न इसे सीधे पानी के साथ निगला जाता है. इस दवा के सेवन का सही तरीका है कि इसको अपने दांत और गाल के बीच मे रख कर चूसते रहना चाहिए. यह स्वतः ही कुछ वक्त बाद खत्म हो जाएगी.
इसे भी पढ़े :
मित्रों आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.
My one of the relatives taking this peels alprazolam from 6 month …Now he is having problem in sleeping anxiety weakness bechainy headeck etc …Can u plz suggest what has to b done …
डॉक्टर की सलाह के बिना अल्प्राजोलम टैबलेट लेना बहुत ही घातक सिद्ध होता है।