कैसे करे अपनी काली त्वचा को गोरा | HOW TO BRIGHT MY FACE IN HINDI | HOW TO CLEAN MY FACE IN HINDI
नमस्कार दोस्तों !
कैसे है आप लोग, उम्मीद है आप सभी अच्छे ही होंगे और क्यों न हो हमारे ब्लोग्स पढ़ कर स्वस्थ जो रहते है.. आज हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसा जो खास और अनोखा है. जी हाँ दोस्तों आज हम ऐसा कुछ लाये है जो खासकर लड़को के लिए है, जिनके मन में अक्सर अपने चेहरे के रंग को देखकर चिंता बनी रहती है. तो आज से इस बारे में चिंता करना बन्द कर दीजिये क्योंकि हम ऐसा उपाए लाये है जो 100% काम करेगा…
दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा लडकियों को अपनी स्किन की बहुत चिंता रहती है पर लड़को का इस मामले में उल्टा होता है वो इन चीजो पर ध्यान नहीं दे पाते. हम देखते है की लड़किया अपने आप को धुल मिटटी और धुप से बचाकर रखती है. लड़के ऐसा नहीं करते इसलिए उनके चेहेरे का रंग थोड़ा फीका यानि काला पड़ जाता है. इसी कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. पर अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. अब आप कुछ ही दिनों में अपना रंग गोरा यानि अपनी त्वचा को साफ व सुन्दर कर सकते है.
Beauty Tips in hindi for Fairness
दोस्तों हम आपको किसी क्रीम या किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रचार की तरह नहीं बात रहे जो सिर्फ नाम के प्रोडक्ट होते है जो काम नहीं करते और आखरी में आपको निराश होना पड़ता है. हम आपसे ये भी नहीं कहेंगे की आप अपने चेहरे को बिलकुल काले से बिलकुल गोरा बना सकते हो, पर हम इस बात को निश्चित तोर पर कह सकते है की आप इस उपाय का प्रयोग करने के बाद अपने चेहेरे पर नयी चमक और कोमल त्वचा को जरुर मेहसूस करेंगे..
इस उपाय से धुप से हुई अपनी सावली त्वचा को गोरा कर सकते है..और यदि आपका रंग काला भी है तो आप इस उपाय का प्रयोग करने के बाद यक़ीनन और सुन्दर दिखने लगेंगे. तो चलिए जानते है क्या है वो उपाय….
यदि आप अपने रंग को गोरा करना चाहते है तो इसका उपाय और कहीं नहीं आपके किचन में ही मौजूद है. ये है वो खास 10 नुस्खे जो आपका रंग गोरा कर सकते है….
1.टमाटर और नींबू:(Ayurvedic Beauty tips in Hindi)
टमाटर के पल्प को लगाने से तुरंत ही फरक देखने को मिलता है। इसे थोडे़ से नींबू के रस के साथ आजमाइये. यह संवेदनशील त्वचा के लिये भी काफी अच्छा है.
2. नींबू और शक्कर :(Mens Face care Routine)
शक्कर को नींबू के रस के साथ मिक्स करें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें. इससे डेड स्किन हटेगी और गंदगी बाहर निकलेगी.
3. चंदन: (How to Get Fair Skin in 7 Days Naturally)
हर सुंदर भारतीय महिला का ब्यूटी सीक्रेट है चंदन. गोरी रंगत देने के अलावा यह एलर्जी और पिंपल को भी दूर करता है. पेस्ट बनाने के लिए चंदन पाउडर में 1 चम्मच नींबू और टमाटर का रस मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे और गदर्न में अच्छी तरह से लगा लें.
4.दूध और हल्दी :(Face Glow Tips in Hindi for Man)
एक कटोरी में कच्चा दूध ले कर उसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स करें. अब इस दूध को चेहरे पर लगाएं और 10-20 मिनट तक रखें. फिर जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें.आप इस नुस्खे को दिन में कई बार कर सकती हैं.
5. एलोवेरा :(aloe vera)
एलोवेरा जेल एंटी ऑक्सीडेंट का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है जो त्वचा की मरम्मत करता है. साथ ही ये एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी होता है.
6. खीरे का रस: (Fairness Tips for Dark Skin)
स्किन का टोन हल्का करने के लिये खीरे का रस काफी काम आ सकता है. आप अपने चेहरे पर खीरा घिस कर 20 मिनट तक लगाए रखें. इससे जरुर फरक पड़ेगा.
7. आर्गन तेल और जैतून का तेल :(Olive oil and organ oil)
इस तेल से मालिश करने पर त्वचा की चमक बढ़ती है. चेहरा गोरा होता है और स्किन में हेल्दी ग्लो आता है.
8. खाने का सोडा: (baking soda)
बेकिंग सोडा में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ़ हो जाएगा.
9. निम्बू के साथ शहद : (Face Par Glow lane ke Tips in Hindi)
यह संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छा है. इसे लगाने के कुछ हफ़्तों बाद ही त्वचा में निखार आने लगता है.
10. दही और बेसन : (Hw to Remove Dark Circle to Face in Hindi)
आटा और दही मिलाकर लगाने से चेहरे की चमक तुरंत ही बढती है और चेहरा साफ होता है.
तो दोस्तों ये थे कुछ खास तरीके जो आपकी त्वचा को साफ, चमकदार और गोरा बनाने के लिए उपयोगी है जो बड़ी आसानी से और बहुत ही कम खर्च में आपको मिल जाते है. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताए. और ऐसे ही घरेलु और आपकी सेहत से जुड़े नुस्खो के लिए हमारे फेसबुक पेज दिल से देशी को जरुर like करे.
धन्यवाद !