मुहावरे क्या होते हैं, विशेषताएं और उदाहरण सहित उनका अर्थ | Muhavare in Hindi Language, Characteristics, Example with meaning
जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है. तो उसे मुहावरा कहते हैं अथवा जब कोई शब्द समूह या पद या वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ व्यक्त करने लगे तो उसे मुहावरा कहते हैं.
मुहावरे रूप की दृष्टि से पदबंध जैसे होते हैं किंतु उनमें और साधारण पदबंध में बहुत अंतर होता है. मुहावरे लगातार प्रयोग के कारण अपने शब्दार्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ हो जाते हैं. इनके प्रयोग से भाषा में एक विशेष प्रकार का चमत्कार पैदा हो जाता हैं. मुहावरे के प्रयोग से भाषा जीवंत तथा प्रभावशाली हो जाती है. इनके प्रयोग से भाषा में रोचकता, रंजकता, प्रवाह और लालित्य गुण आता है. घन भावों को व्यक्त करने में इनसे बहुत सहायता मिलती है. इनके प्रयोग से भाषा की अभिव्यंजना शक्ति दुगुनी हो जाती है.
मुहावरों की विशेषताएं (Characteristics of Muhavare)
- मुहावरों का अर्थ प्रसंग के अनुसार होता है.
- मुहावरों का शब्दार्थ लेकर उनका अर्थ ग्रहण किया जाता है.
- मुहावरा वाक्यांश के रूप में प्रयुक्त होता है, स्वतंत्र वाक्य के रूप में नहीं.
- हिंदी के अधिकतर मुहावरों का संबंध मानव शरीर से है.
- मुहावरों का मूल रूप नहीं बदलता जैसे आंख चुराना के स्थान पर नयन चुराना का प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं.
इसे भी पढ़े :
नोट : इस पेज पर विशेष मुहावरे का अर्थ ढूंढने के लिए मोबाइल में Find in Page और कंप्यूटर पर Ctrl+F का उपयोग करके मुहावरे को लिखकर सर्च करे. अर्थ नहीं मिलने पर हमें कमेंट कर मुहावरे के बारे में जरुर बताये हम उसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद
प्रचलित मुहावरे (Muhavare Examples with Meaning)
मुहावरा – अक्ल पर पत्थर पड़ना
अर्थ – बुद्धि से काम न लेना
मुहावरा – अगर मगर करना
अर्थ – बहाना बनाना, टालमटोल करना
मुहावरा – अंग अंग ढीला होना
अर्थ – बहुत थक जाना
मुहावरा – अंगारे उगलना
अर्थ – अत्यधिक क्रोधित होना
मुहावरा – अंक में भरना/ अंग लगाना
अर्थ – गले लगाना/आलिंगन करना
मुहावरा – अंगारे उगलना
अर्थ – बहुत गर्मी पड़ना
मुहावरा – अंगूठा दिखाना
अर्थ – कार्य करने से साफ मना करना
मुहावरा – अंत पाना
अर्थ – भेद जानना
मुहावरा – अंतर बनाना
अर्थ – परलोक बनाना
मुहावरा – अंत बिगड़ना
अर्थ – परलोक बिगड़ना
मुहावरा – अंधे की लकड़ी
अर्थ – एक मात्र सहारा
मुहावरा – अंधेरे घर का चिराग
अर्थ – इकलौता पुत्र
मुहावरा – अक्ल चरने जाना
अर्थ – बुद्धि गाना होना
मुहावरा – अपना सा मुंह लेकर रह जाना
अर्थ – लज्जित होना
मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ – अपना मतलब निकालना
मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना
अर्थ – साथ मिलकर ना रहना
मुहावरा – अपने मुंह मियां मिट्ठू पकाना
अर्थ – अपनी प्रशंसा स्वयं करना
मुहावरा – अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना
अर्थ – अपनी हानि स्वयं कर
मुहावरा – अक्ल का दुश्मन
अर्थ – मूर्ख, नासमझ
मुहावरा – आंखें चुराना
अर्थ – अनदेखा करना
मुहावरा – आंखें बिछाना
अर्थ – बहुत आदर सम्मान करना
मुहावरा – अच्छे दिन आना
अर्थ – भाग्य खुल जाना
मुहावरा – अपना राग अलापना
अर्थ – किसी की ना सुनना / अपनी बात पर अड़े रहना
मुहावरा – अक्ल का पुतला
अर्थ – बुद्धिमान
मुहावरा – अरमान निकालना
अर्थ – मनोरथ पूरा करना
मुहावरा – आंख उठाना
अर्थ – हानि पहुंचाने की कोशिश करना / बुरी तरह देखना
मुहावरा – आंख उठाकर न देखना
अर्थ – परवाह न करना
मुहावरा – आंख मारना
अर्थ – इशारा करना
मुहावरा – आंखें चार होना
अर्थ – आमने सामने होना
मुहावरा – आंखें दिखाना
अर्थ – क्रोध से देखना
मुहावरा – आंखें फेरना
अर्थ – बदल जाना / प्रतिकूल हो जाना
मुहावरा – आंख पथरा जाना
अर्थ – देखते देखते थक जाना
मुहावरा – आंखों का कांटा होना
अर्थ – बुरा लगेगा
मुहावरा – आंखों का तारा
अर्थ – बहुत प्यारा/होना जातीय
मुहावरा – आंखों से गिरना
अर्थ – आदर कम होना
मुहावरा – आंखों पर बैठाना
अर्थ – आदर करना
मुहावरा – आंखों में सामना
अर्थ – सदा याद रखना
मुहावरा –आंखों में रात काटना
अर्थ – रात भर जागते रहना
मुहावरा – आंखों में धूल झोंकना
अर्थ – धोखा देना
मुहावरा – आंच ना आने देना
अर्थ – हानि ना होने देना
मुहावरा – आंखें खुलना
अर्थ – होश होना
मुहावरा – आंखों पर पर्दा पड़ना
अर्थ – धोखा खाना
मुहावरा –आसमान पर चढ़ना
अर्थ – बहुत अभिमान करना
मुहावरा –आकाश पाताल एक करना
अर्थ – बहुत परिश्रम करना
मुहावरा –आँचल पसारना
अर्थ – प्रार्थना करना
मुहावरा –अनुनय विनय करना
अर्थ – प्रार्थना करना
मुहावरा –आग बबूला होना
अर्थ – बहुत क्रोध करना
मुहावरा –आस्तीन का सांप
अर्थ – कपटी मित्र
मुहावरा –आसमान पर थूकना
अर्थ – निर्दोष पर लांछन लगाना
मुहावरा –आकाश पाताल का अंतर
अर्थ – बहुत अधिक अंतर
मुहावरा – अरमान रहना
अर्थ – इच्छा का पुरा ना होना
मुहावरा – आग में घी डालना
अर्थ – क्रोध को भड़काना
मुहावरा – आंसू पोछना
अर्थ – धीरज देना
मुहावरा –आँखों का पानी ढलना
अर्थ – निर्लज्ज बन जाना
मुहावरा –आकाश से बातें करना
अर्थ – अधिक ऊंचा होना
मुहावरा –आगे पीछे फिरना
अर्थ – चापलूसी करना
मुहावरा – आटे दाल का भाव मालूम होना
अर्थ – कठिनाई का अनुभव होना
मुहावरा – आड़े हाथों लेना
अर्थ – खरी खरी सुनाना
मुहावरा – आपे से बाहर होना
अर्थ – अत्यधिक क्रोध से काबू में ना रहना
मुहावरा – आंखों में खून का उतरना
अर्थ – बहुत क्रुद्ध होना
मुहावरा –आंसू पीकर रह जाना
अर्थ – शोक में चुप रहना
मुहावरा – आंधी के आम
अर्थ – बिना परिश्रम अथवा सस्ती मिली हुई वस्तु
मुहावरा – आंसू पी जाना
अर्थ – दुख प्रकट ना होने दें
मुहावरा – आकाश का फूल
अर्थ – अप्राप्त व्यवस्था
मुहावरा – आसमान टूट पड़ना
अर्थ – अचानक महा विपत्ति आना
मुहावरा – आंख बचाना
अर्थ – इज्जत रखना
मुहावरा – इधर उधर की हांकना
अर्थ – व्यर्थ की घटना
मुहावरा – ईट से ईट बजाना
अर्थ – नष्ट करना
मुहावरा – ईद का चांद होना
अर्थ – बहुत दिनों बाद दिखाई देना
मुहावरा – उल्लू बनाना
अर्थ – मूर्ख बनाना
मुहावरा – उल्टी गंगा बहाना
अर्थ – विपरीत काम करना
मुहावरा – उन्नीस बीस का अंतर होना
अर्थ – बहुत थोड़ा अंतर बताना
मुहावरा – उंगली पर नचाना
अर्थ – अच्छी तरह से वश में करना
मुहावरा – उंगली उठाना
अर्थ – दोष निकालना
मुहावरा – उठाना रखना
अर्थ – कमी ना छोड़ना
मुहावरा – उड़ती चिड़िया पहचानना
अर्थ – बहुत अनुभवी होना
मुहावरा – ऊंट के मुंह में जीरा
अर्थ – अधिक खाने वाले को कम देना
मुहावरा – उंगली पकड़कर पहुंचा / पकड़ना
अर्थ – तनिक सहारा पाकर सारे पर अधिकार करना
मुहावरा – एक आंख से देखना
अर्थ – समान दृष्टि से देखना
मुहावरा – एक ही लकड़ी से हाँकना
अर्थ – सभी के साथ सामान विहार करना
मुहावरा – एड़ी चोटी का जोर लगाना
अर्थ – बहुत परिश्रम का
मुहावरा – एक ही थैली के चट्टे बट्टे
अर्थ – एक जैसे
मुहावरा – एक हाथ से ताली ना बजना
अर्थ – किसी एक पक्ष का दोष नहीं
मुहावरा – एक और एक ग्यारह होना
अर्थ – संगठन में ही शक्ति है
मुहावरा – ओखली में सिर देना
अर्थ – जानबूझकर मुसीबत मोल लेना
मुहावरा – एक ही नौका में सवार होना
अर्थ – एक समान परिस्थिति में होना
मुहावरा – एक आंख न भाना
अर्थ – तनिक भी अच्छा ना लगना
मुहावरा – ओठ चबाना
अर्थ – क्रोध प्रकट करना
मुहावरा – औंधी खोपड़ी
अर्थ – बुद्धि हीनता
मुहावरा – कमर कसना
अर्थ – किसी कार्य को दृढ़ निश्चय के साथ करना
मुहावरा – कठपुतली होना
अर्थ – दूसरों के इशारे पर चलना
मुहावरा – कलेजा थामना
अर्थ – दुख सहने के लिए खड़ा करना
मुहावरा – कमर टूटना
अर्थ – हिम्मत समाप्त करना
मुहावरा – कतर ब्योंत करना
छेड़छाड़ करना
मुहावरा – कन्नी काटना
अर्थ – पास आने से बचना
मुहावरा – कलई खुलना
अर्थ – भेद खुल जाना
मुहावरा – कब्र में पैर लटकाना
अर्थ – मृत्यु के समीप होना
मुहावरा – कटे पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुखी को और दुखी करना
मुहावरा – कपोलकल्पित होना
अर्थ – मंगल होना