एशिया कप क्रिकेट का इतिहास और रोचक जानकारी | Asia Cup Cricket History in Hindi

क्रिकेट एशिया कप का इतिहास, विजेताओं की सूची और रोचक जानकारी | Asia Cup (Cricket) History, Winners, Interesting Facts in Hindi

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा दो वर्षो के अंतराल में मेंस वनडे इंटरनेशनल और टी 20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. जिसे एशिया कप के नाम से भी जाना जाता हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी. जिसका उद्देश्य एशिया के देशों में खेल भावना और अच्छे संबंधो को स्थापित करना हैं. इस काउंसिल का कार्यालय मलेशिया में था.

पहला एशिया कप वर्ष 1984 में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में आयोजित किया गया था. वर्ष 1995 तक एशियन काउंसिल ऑफिस के अधिकार संयुक्त अरब अमीरात के पास संरक्षित थे. वर्ष 1986 में भारत ने श्रीलंका से तनावग्रस्त क्रिकेट संबंध के चलते एशिया कप का बहिष्कार कर दिया था. वर्ष 1990-91 में पाकिस्तान ने भारत से ख़राब राजनीतिक संबंधो के चलते एशिया कप में भाग नहीं लिया था. जिसके कारण वर्ष 1993 में आयोजित एशिया कप को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह निर्णय लिया कि यह टूर्नामेंट वर्ष 2008 से हर दो साल में आयोजित किये जाएँगे. एशिया कप में खेले जाने वाले मैच पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के संरक्षण में खेले जाएँगे.

Asia Cup Cricket History in Hindi
First Asia Cup

वर्ष 2015 में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप का आयोजन करना बंद कर दिया गया और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में वर्ष 2016 में एशिया कप को टी-20 और वनडे फॉर्मेट में आयोजित करने का निर्णय लिया. वर्ष 2016 में पहली बार एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया. वर्तमान में एशियन क्रिकेट काउंसिल का मुख्यालय कोलम्बो, श्रीलंका में हैं. जिसकी स्थापना 20 अगस्त 2016 को हुई.

एशिया में वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका सबसे सफल टीम हैं. भारत ने एशिया कप का खिताब छः बार जीता हैं. जबकि श्रीलंका ने यह खिताब 5 बार जीता हैं. इस टूर्नामेंट में एशिया के टेस्ट क्रिकेट दर्जा प्राप्त देशो को सीधे रूप से खेलने का मौका मिलता हैं.

Asia Cup Cricket History in Hindi

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया कप में सीधे प्रवेश मिलता हैं. जबकि एशिया के अन्य देशो को अर्हता प्राप्त मैच (qualify match) को जीतना पड़ता है.

जब 13 अप्रैल 1984 को पहला एशिया कप खेला गया था. इस एशिया कप में सिर्फ तीन टीम भारत, पकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था. इस एशिया कप में फाइनल नहीं हुआ था.

इस टूर्नामेंट में भारत ने यह खिताब जीता था. एशिया कप के दौरान हर टीम ने दो-दो मैच खेले थे और अंकतालिका में प्रथम स्थान वाली टीम को खिताब दिया गया था.

क्रिकेट एशिया कप (1984- 2018) सभी सत्रों की विजेता सूची (Asia Cup Winner List)

वर्षविजेता टीमरनर अपटीम होस्ट
1984(वनडे)भारतश्रीलंकासंयुक्त अरब अमीरात
1986(वनडे)श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988 (वनडे)भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1990-91 (वनडे)भारतश्रीलंकाभारत
1995 (वनडे)भारतश्रीलंकासंयुक्त अरब अमीरात
1997 (वनडे)श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000 (वनडे)पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004 (वनडे)श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008 (वनडे)श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010 (वनडे)भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012 (वनडे)पाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2014 (वनडे)श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2016 (टी 20)भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018 (वनडे)संयुक्त अरब अमीरात

वर्ष 2018 में एशिया कप का सीधा प्रसारण हॉटस्टार व स्टार चैनल पर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment