फीफा वर्ल्डकप के बारे में विस्तृत जानकारी हिंदी में | FIFA World Cup Full Information Hindi

FIFA World Cup Full Information Hindi दोस्तों इस समय हर जगह फीफा वर्ल्डकप का खुमार छाया हुआ हैं और यही खुमार 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक पुरे एक महीने तक छाया रहेगा.

भारत में भी फीफा को लेकर अच्छी खासी दीवानगी देखने को मिल जाती हैं इसीलिए हम आज आपको फीफा और फीफा वर्ल्डकप के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं .

फीफा क्या हैं (What is FIFA)

फीफा का पूरा नाम फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) हैं.

इसे संक्षिप्त रूप में फीफा (FIFA) के नाम से जाना जाता हैं. यह फुटबॉल संघ अतर्राष्ट्रीय मंच पर होने वाले सभी फुटबॉल मैच का नियंत्रण करती हैं. फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लैटर हैं

फीफा का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में स्थित हैं. वैसे फीफा अतर्राष्ट्रीय मंच कई खेलों को करवाता हैं लेकिन इन सब में फुटबॉल सबसे प्रमुख हैं.

फुटबॉल एक ऐसा खेल हैं जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाता हैं. इसीलिए इसकी खुमारी पूरी दुनिया पर रहती हैं.

पहला फीफा वर्ल्डकप (First FIFA Worldcup Hindi)

फीफा की स्थापना वर्ष 1930 में हुई थी. इसी साल पहला फीफा वर्ल्ड फुटबॉल खेला गया था.

पहला फुटबॉल वर्ल्डकप उरुग्वे में खेला गया था जिसमे कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमे विजेता भी उरुग्वे की टीम भी बनी थी और अर्जेंटीना इसमें रनरअप रहा था.

आने वाले फीफा वर्ल्डकप (Upcoming FIFA Worldcups)

हर फीफा वर्ल्डकप के ख़त्म होने के साथ आने वाले 12वें साल के मेजबान का ऐलान कर दिया जाता हैं.

जैसे अभी रूस में फुटबॉल वर्ल्डकप हो रहा हैं इसके बाद होने वाला साल 2022 का वर्ल्डकप क़तर में और 2026 में होने वाला वर्ल्डकप कनाडा, मेक्सिको और यूनाइटेड स्टेट्स में होगा.

रूस में वर्ल्डकप ख़त्म होने के साथ अगले मेजबान का नाम तय हो जायेगा.

कितनी टीमें लेती हैं हिस्सा (How Many Team Participate in FIFA Worldcup)

फीफा वर्ल्डकप में कुल 32 टीमें हिस्सा लेती हैं. इन 32 टीमों को 4-4 टीमों के ग्रुप में 8 भाग में बांटा जाता हैं. इस स्टेज को पर करने के बाद 16 टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुँचती हैं.

कैसी होती हैं टीम चयन प्रक्रिया

फीफा संघ के कुल 211 सदस्य हैं इसलिए हर टीम को वर्ल्डकप में शामिल करना संभव नहीं हैं. इसीलिए फीफा इन 32 टीमों के लिए चयन प्रक्रिया रखती हैं.

इसे भी पढ़े : इशान किशन की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रहस्य

फीफा वर्ल्डकप की चयन प्रक्रिया (Qualification Process of FIFA Worldcup Hindi)

जो देश इस वर्ल्डकप का आयोजन करता हैं उसे इसका टिकट सीधे मिलता हैं. अन्य 31 टीमों के लिए चयन प्रक्रिया को सहारा लिया जाता हैं.

फीफा क्वालीफिकेशन के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया होती हैं. जिसमे कम रैंकिंग वाली टीमों को 3 साल पहले ही क्वालीफायर में हिस्सा लेना पड़ता हैं.

हर महाद्वीप का अपनी एक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया होती हैं. जैसे दक्षिण अमेरिका की प्रमुख टीमें अर्जेंटीना और ब्राजील सहित 10 Conmebol सदस्य देश, एक दूसरे के खिलाफ एक मैच घर में और एक बाहर खेलती हैं.

इसी प्रक्रिया के तहत पॉइंट टेबल में जो टीम टॉप 4 में होती हैं उनका सीधे फीफा का टिकट मिल जाता हैं.

इस प्रक्रिया के तहत एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका से 5 टीमों को, यूरोप से 14 टीमों को चयनित किया जाता हैं. और अन्य 3 टीम CONCACAF का प्रतिनिधित्व करती हैं.

भारत क्यों नहीं खेलता फीफा वर्ल्डकप (Why India not play Football in FIFA Hindi)

जैसा ही हमने आपको ऊपर बताया कि हर महाद्वीप की वर्ल्डकप के लिए एक चयन प्रक्रिया होती हैं. उसी तरह एशिया की भी चयन प्रक्रिया हैं.

जिसमे 5 प्रमुख टीम का चयन 4 लेवल की प्रक्रिया से किया जाता हैं. एशिया में कुल 45 टीमें फीफा के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले खेलती हैं.

जनवरी 2015 को फीफा के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले की शुरुआत हुई थी. जिसमे पहले चरण ने भारत ने नेपाल को 2-0 को हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया था.

लेकिन दुसरे चरण में भारत ने अपने 8 में से 7 मुकाबले गवां दिए. इस तरह भारत इस दौड़ से बाहर हो गया.

भारत के साथ इस ग्रुप में ईरान, ओमान, तुर्कमेनिस्तान और गुआम था.

और अंततः एशिया से ऑस्ट्रेलिया, ईरान, जापान, सऊदी अरबिया, साउथ कोरिया ने क्वालीफाई किया.

कौन से चैनल पर देख सकते हैं फीफा वर्ल्डकप (Which Channel Fifa Worldcup Telecast)

यदि आपको भी फीफा के बारेमे पढ़कर फीफा देखने का मन हो रहा हैं तो आप फीफा वर्ल्डकप सोनी टेन पर आप देख सकते हैं और आप यदि ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो सोनी लिव और जिओ टीवी पर उपलब्ध हैं. जिस पर जाकर आप फुटबॉल का मजा ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े : क्रिकेट में डीआरएस क्या होता हैं और इसमें कौन कौनसी तकनीक इस्तेमाल की जाती हैं जानिए

इसे भी पढ़े : जानिए रोहित शर्मा की पूरी जीवनी

Leave a Comment