Youtube se paise kaise kamate hai
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते है तो इसी शौक का इस्तेमाल करके आप हर महीने 30 हजार तक की कमाई कर सकते हो. इस काम को करने के लिए आपके पास सिर्फ दो चीजे होना जरुरी है एक बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन और दूसरा वीडियो देखने के लिए रोजाना कुछ टाइम आपके पास होना चाहिए तो दोस्तों आइये जानते है हम किस तरीकों से यूट्यूब पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं.
बात आगे बताने से पहले ही मैं यह बता दूँ अभी आपके दिमाग में भी यह प्रश्न आ रहे होंगे.
1. किस-किस वेबसाइट से वीडियो देखने का पैसे मिलते है?
2. कितना पैसे मिलते है?
3. कितना टाइम लगता है वीडियो देखने में?
4. हमारे डाटा पैक खर्च के हिसाब से ज्यादा पैसे मिलते है या काम?
5. कंपनी आपको वीडियो देखने के पैसे क्यों देती है?
6. वीडियो देखने से कंपनी को क्या फायदा होता है?
इन सभी सवालो के जवाब मैं आपको पोस्ट के लास्ट पैराग्राफ में बताऊंगा पहले हम जानते है कि वीडियो देखकर कमाई कैसे करे
साइट के जरिये ऐसे कमाए पैसा ( How to earn from video views on youtube)
(1)- Paid2Youtube -Site
Income-200Rs/Hour
Website-paid2youtube.com
कैसे करे कमाई? (How to earn)
इस साइट पर आपको 30 सेकंड का यूट्यूब वीडियो देखने उस पर कमेंट करने के पैसे मिलते है कमाई को बढाने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और अपने फ्रेंड्स को रेफेर्रल्स किया जा सकता है इस से आप 200rs/hour की कमाई कर सकते है चाहे तो ये सब काम एक ही बार में कर सकते हो या फिर चाहे तो अलग-अलग टाइम पर बैठकर इस वर्क को पूरा कर सकते हो. साईट के अकाउंट में 670 रूपए की एअर्निंग जमा होने के 7 दिन बाद PayPal अकाउंट से आपको पेमेंट्स कर दी जाएगी
(2) Swagbucks Site
Site- swagbucks.com
Income-250Rs./Hour
कैसे करे कमाई? (How to earn)
स्वागबक्स से वीडियो देखने के आलावा आप सर्वे के जरिये भी पैसे कमा सकते है हर एड्स क्लिक और वीडियो देखने के लिए स्वागबक्स एक सब से लेकर 30 सब तक पॉइंट्स देता है सब कमा लेने के बाद आप 250 रूपए का फ्लिपकार्ट और अमेज़न का गिफ्ट कार्ड्स हासिल कर सकते हो और अपनी मन-पसंद प्रोडक्ट खरीद सकते हो जितने ज्यादा सब पॉइंट्स होंगे गिफ्ट कार्ड्स भी उतनी ही ज्यादा हासिल कर पाएंगे
(3) You-Cubez site
Website-you-cubez.com
Income:-67Rs./Hour
कैसे करे कमाई? (How to earn)
एडवरटाइजिंग एजेंसी की यह साइट आपको पर क्लिक के हिसाब से 0.005$ का भुगतान करती है ऐसे में अगर आप एक दिन में वीडियो, विज्ञापन और वेबसाइट पेज पर 200 क्लिक भी करते है तो आप 67 रूपए हर घंटे कमा सकते है रेफ्फेरल देकर और साइट पर दिखने वाली किसी वेबसाइट पर खरीदारी कर आप अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते है.
(4)- Successbucks
Website:-Successbucks.com
Income:-67Rs./Hour
कैसे करे कमाई?
सक्सेससबुक्स पर आपको सिर्फ वीडियो देखने के लिए पैसे नहीं मिलते बल्कि साइन-उप और सिर्फ क्लिक करने के लिए भी पैसे मिलते है एजेंसी की ये साइट हर क्लिक के लिए 0.1 $ से 1$ तक की कमाई करने का मौका देती है के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि यह आपके अकाउंट में कम से कम 67 रूपए जमा होते ही PayPal के जरिये अकाउंट में सेंड कर देती है जिसे आप चाहो तो निकल ले या फिर कमाई को आगे बढ़ाते रहे.
(5) Slidejoy
App-Slidejoy
Income:-33Rs/Hour
कैसे करे कमाई? (How to earn)
इस एप्प को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद आप कुछ न भी करेंगे तो भी पैसे कमाएंगे एप्प के जरिये आप हर घंटे 33रूपए तक कमाए जा सकते है इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ आपके स्मार्टफोन के लॉक-स्क्रीन का इस्तेमाल करती है मतलब की जब भी आपके फ़ोन का स्क्रीन लॉक होगा तब ही व्यूज पर एड्स चलता रहेगा और अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते ही आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जायेगा.
और अब आपके सभी सवालो के जवाब
प्रश्न- ये वेबसाइट हमें वीडियो देखने के पैसे क्यों देती है?
उत्तर- ये सभी वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन होते है जब आप ऑनलाइन वीडियो देखते है तो उन पर कई विज्ञापन चलते है ये विज्ञापन GOOGLE ADSENSE या और कई कम्पनीज के विज्ञापन होते है और जितना वीडियो ज्यादा देखेंगे उतना ही ये वेबसाइट की कमाई विज्ञापन के माध्यम से ज्यादा होगी और गूगल ये सभी वेबसाइट को पैसे देती है जब आप वीडियो देखेंगे या विज्ञापन पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो वेबसाइट को गूगल की तरफ से इनकम होगी और इस इनकम से कुछ कमीशन वेबसाइट रख लेती है बाकि का हिस्सा आपको देती है सभी वेबसाइट की तरह आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हो
Mu je ae kar na hi