उपवास भी हो सकता हैं आपके लिए फायदेमंद, जानिए इससे जुड़े 10 रोचक तथ्य

हिन्दू धर्म में संध्योपासन, तीर्थ, उत्सव, सेवा, दान, यज्ञ, संस्कार, वेद पाठ, धर्म प्रचार और उपवास समेत 10 कर्तव्य माने गए हैं. उपवास इन 10 कर्तव्यों में से एक अहम कर्तव्य है. कोई संतान प्राप्ति के लिए उपवास करता है तो कोई अच्छे पति के लिए. कुछ बेहतर भविष्य के लिए भी उपवास का सहारा लेते हैं. हालांकि उपवास के ये सभी फायदे सच हैं या नहीं, इस पर तो कोई दावा नहीं किया जा सकता. लेकिन हां, विज्ञान के अनुसार उपवास के कई फायदे होते हैं. वैज्ञानिक रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है. उपवास के इन फायदों को जानने के बाद आप सिर्फ धार्मिक मौकों पर ही नहीं बल्कि आमतौर पर भी उपवास करना शुरू कर देंगे. तो देर किस बात की है. आइए जानते हैं उपवास से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

फैट घटाने में मिलती है मदद

impoertance of doing fast

जब आप उपवास रखते हैं तो आपकी फैट बर्निंग प्रोसेस तेज हो जाती है जो आपके शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करता है.

इस तरह घटता है वजन

impoertance of doing fast

हमारे शरीर में मौजूद फैट सेल्स लैप्ट‍िन नाम का हॉर्मोन स्त्रावित करती हैं. व्रत के दौरान हमारे शरीर को कम कैलोरी मिलती है जिसकी वजह से लैप्टिन की सक्रियता कम होती है और वजन घटता है.

बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता

impoertance of doing fast

एक रिसर्च के अनुसार व्रत करने से आपके शरीर में नई प्रतिरोधक कोशिकाएं बनती हैं जिसकी वजह से आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

कैंसर के मरीजों के लिए लाभदायक

impoertance of doing fast

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के विशेषज्ञों के अनुसार कैंसर के मरीजों के लिए उपवास रखना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे मरीज जो कीमोथैरिपी ले रहे हैं, उन्हें ये बहुत लाभ पहुंचाता है.

पाचन क्रिया को सुधारता है

impoertance of doing fast

उपवास करने से हमारे शरीर की अंदरूनी गंदगी साफ होती है और पाचन क्रिया बेहतर होती है. उपवास करने के लिए किसी मौके का इन्तजार नहीं करना चाहिए.

दिमाग रहता है स्वस्थ

impoertance of doing fast

उपवास का असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है. इससे दिमाग से जुड़ी परेशानियां भी कम होती हैं.

डिप्रेशन होता है कम

impoertance of doing fast

डिप्रेशन आज के समय में युवाओं की बड़ी समस्या है, मगर उपवास से डिप्रेशन भी कम होता है.

बढ़ती है उम्र

impoertance of doing fast

उपवास न हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है बल्कि हमारी उम्र भी बढ़ाता है.

बढ़ती है मेटाबॉलिक रेट

impoertance of doing fast

उपवास करने से हमारे शरीर की मेटाबॉलिक रेट 3 से 14 प्रतिशत तक बढ़ती है. इससे पाचन क्रिया और कैलोरी बर्न होने में कम वक्त लगता है.

हो जाता है गलत खाने-पीने का एहसास

impoertance of doing fast

उपवास करने से हमें अपने गलत खाने-पीने का अंदाज भी हो जाता है.

उपवास करने के बाद हमें आवश्यक पोषक तत्वों का सेवन करना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो उपवास करना नुकसानदायक भी हो सकता है.

Leave a Comment