जानिये दुनिया के किन देशों में सबसे घटिया जगह, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे..

ट्रैवल वेबसाइट डेस्टिनेशन टिप्स ने दुनिया की सबसे घटिया ट्रैवल डेस्टिनेशनल की लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार इस लिस्ट में नॉर्थ कोरिया की कैपिटल प्योंगयांग से लेकर दुनिया के सबसे खतरनाक देश सीरिया की राजधानी दमिश्क तक कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें दुनिया की सबसे घिया जगहे कह सकते है. इसके अलावा वॉर जोन में आने वाले सोमालिया और पॉल्यूशन के चलते बांग्लादेश के ढाका का भी इस लिस्ट में नाम है.
यहां हम लिस्ट में शामिल के आपको बारे में बता रहे हैं.

1. यूक्रेन की राजधानी कीव- यहाँ पर पिछले कई साल से संघर्ष जारी है. यहां सरकार विरोधी आंदोलन ने पूरे शहर को बर्बाद करके रख दिया है. रूसी मिलिट्री की दखलअंदाजी ने इसे ओर भड़काने का काम किया है.worlds worst places1

2. हैती- हैती में साल 2010 में जबरदस्त भूकंप आया था. जिसका असर अब तक दिख रहा है. इस भूकंप में पोर्ट ओ प्रिंस की 40 से 50 प्रतिशत इलाका तबाह हो गया था. जो अब तक नहीं बस पाया है.worlds worst places2

3. सीरिया- सीरिया में पिछले पांच साल से सिविल वॉर चल रहा है. यहां पर विद्रोहियों के साथ-साथ आईएसआईएस के आतंकियों में तबाही मचा रखी है. इस विद्रोह और आतंकवादी गतिविधियों का असर अब यहां की राजधानी दमिश्क तक पहुंच गया है, जो अब तक सुरक्षित हुआ करती थी.worlds worst places3

4. मोगादिशु- सोमालिया की राजधानी मोगादिशु अफ्रीका की सबसे हिंसक सिटी मणि जाती है. इसे सबसे खतरनाक कहना भी गलत नहीं होगा. 1990 से यहां अस्थिरता का माहौल है. आतंकी संगठन अल-शबाब ने यहां अपनी गतिविधियों से आतंक मचा रखा है.worlds worst places4

5. प्योंगयांग- ये दुनिया के सीक्रेट देश नॉर्थ कोरिया की राजधानी है. इस जगह पर किन्ही भी विदेशियों के कहीं आने-जाने और बातचीत करने पर भी नजर रखी जाती है. यहां अकेले घूमने से लेकर फोटो खींचने तक किसी भी चीज पर रोक लग जाती है. यहाँ पर इस देश के प्रधान का अपमान जाने अनजाने में भी हो जाए तो सीधे जेल भी जाना पड़ सकता है.worlds worst places5

2 thoughts on “जानिये दुनिया के किन देशों में सबसे घटिया जगह, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे..”

  1. Font style change kariye.
    Hindi lekhan me kai jagah mistake hai.
    and kuch adult add bhi dikh rahe hai unhe hataye.

Comments are closed.