बोतल, पत्ती व बक्सा पहेली क्रमांक 9 का उत्तर | Bottle, Leaf and Box Picture Puzzle No. 9 Answer

Picture puzzle
आशा है आपने पहेली को सुलझाने का प्रयास किया होगा. संभवतः आप सफल भी हुए होंगे किन्तु फिर भी मन में जिज्ञासा होती है कि एक बार सही उत्तर की पड़ताल कर ली जाएं तो आइये हम आपको पहेली का सही उत्तर बताते है.

Picture Puzzle Maths
पहली पंक्ति में उपस्थित बोतल का अंक 3 है इस अनुसार 3 बोतल का सेट अर्थात 9 अंक. अतः 9 + 9 + 9 = 27

Picture puzzle
दूसरी पंक्ति में 2 पत्तियों का मान निकालने के लिए 21 में से 9 का घटाव करेंगे. तो संख्या मिलती है 12. अतः एक पत्ती का मान होगा 6. अतः 6 + 9 + 6 = 21

Solve Picture Puzzles
तीसरी पंक्ति में 1 पत्ती है व 2 बक्से. बक्से का मान ज्ञात करने के लिए 16 में से 6 का घटाव करना होगा. अतः एक बक्से का मान होगा 5. अतः 5 + 5 + 6 = 16

Maths Picture Puzzle with Answers
अंतिम पंक्ति में सबसे पहले एक बक्से व 3 बोतल के मान को जोड़ना होगा अतः (5+9)=14. उसके बाद पत्ती का मान 6. व दो बोतल का मान भी 6 होगा. अतः ( 5 + 9 ) * 6 / 6 = 14
सही उत्तर 14
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं.
