वर्ष 2024 की पूर्णिमा तिथि और व्रत समय | List of all Purnima with date and timings in 2024

हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष 2024 में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा की तिथि, व्रत समय की जानकारी | List of all Purnima with date and timings in 2024

हिन्दू धर्म में पूर्णिमा एक बहुत ही शुभ दिन है. अधिकांश भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं. पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से शुरू होता है और रात को पूर्णिमा के दौरान समाप्त होता है. इस दिन के व्रत में चावल और अनाज आधारित व्यंजन और नमक अनुपस्थित वाले भोजन सेवन करना होता है. कुछ लोग इस दिन बिना पानी के भी उपवास का भी पालन करते हैं. निर्जला उपवास करने में असक्षम होने पर फल खाने और दूध पीने की अनुमति है. लोग भगवान विष्णु की प्रार्थना में समय व्यतीत करते हैं और श्री सत्यनारायण व्रत पूजा पुस्तक पढ़ते हैं. शाम को चंद्रमा को देखने के बाद कुछ हल्के भोजन के साथ प्रसाद ग्रहण किया जा सकता हैं.

2024 में पूर्णिमा व्रत की प्रमुख तिथियों की सूची (Purnima Date and Timings in 2024)

माह (Month)पूर्णिमा तिथि (Purnima Date)पूर्णिमा व्रत वार (Purnima Vrat Day)अन्य नाम (Other Names)
पौष माह25 जनवरी गुरूवारपौष पूर्णिमा, शाकंभरी पूर्णिमा
माघ माह24 फरवरीशनिवारमाघ पूर्णिमा
फाल्गुन25 मार्चसोमवारफाल्गुन पूर्णिमा, छोटी होली, होलिका दहन
चैत्र23 अप्रैलमंगलवारहनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
वैशाख23 मईमंगलवारवैशाख पूर्णिमा, कूर्मा जयंती, बुद्ध पूर्णिमा
ज्येष्ठ22 जूनशनिवारज्येष्ठ पूर्णिमा
आषाढ़21 जुलाईरविवारकोकिला व्रत, व्यास पूजा, आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, कर्क संक्रांति
श्रावण19 अगस्तसोमवारश्रावण पूर्णिमा, राखी, रक्षा बंधन, गायत्री जयंती
भाद्रपद18 सितंबरबुधवारभाद्रपद पूर्णिमा
अश्विन17 अक्टूबरगुरूवारअश्विनी पूर्णिमा, कोजागरा पूजा, शरद पूर्णिमा
कार्तिक15 नवंबरशुक्रवारकार्तिक पूर्णिमा
मार्गशीर्ष15 दिसंबररविवारदेव दीपावली, कृतिका पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment