क्या आपको भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुध्न के जन्म का समय, वार, तिथि, नक्षत्र की जानकारी है!

भगवान् श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न हम सभी के इष्ट है, हम सभी उनकी प्रतिदिन पूजा करते है किन्तु क्या आप जानते है कि इनका जन्म की तिथि क्या थी? आइये जानते है ये रोचक तथ्य:

1. भगवान श्री राम जी का जन्म 10 जनवरी 5114 ईसा पूर्व दोपहर बारह बजे हुआ था. इसे आधुनिक कैलेंडर में बदलने पर (चैत्र मास ,शुक्लपक्ष, तिथि नवमी, पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न) प्राप्त होता है. जिसे श्री वाल्मीकि जी ने रामचरितमानस में दर्शाया है.
shree-ram-bharat-lakshaman-birth-date-day-nakshatra

2. श्री भरत जी का जन्म 11 जनवरी 5114 ईसा पूर्व सुबह चार बजे हुआ था. (पुष्प नक्षत्र, मीन लग्न)

3. लक्ष्मण तथा शत्रुध्न का जन्म 11 जनवरी 5114 ईसा पूर्व ग्यारह बजकर तीस मिनट पर हुआ था. (अश्लेखा नक्षत्र, कर्क लग्न)

4. भरत जी, लक्ष्मण तथा शत्रुध्न से साढ़े सात घंटे बड़े थे.

5. भगवान श्री राम, लक्ष्मण तथा शत्रुध्न से साढ़े तेईस घंटे बड़े थे.

6. भगवान श्री राम भरत जी से 16 घंटे बड़े थे.

Leave a Comment