विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव में आपको पुरस्कृत किया जाएगा आप चाहते हैं कि आपकी माताजी भी इसे देखें माताजी को बुलाने के लिए पत्र
school annual day invitation letter to parents
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
24 मार्च 2000
परमादरणीय माताजी
सादर चरण वंदना
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आप सभी कुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं माता जी आप के शुभ आशीर्वाद से इस बार मुझे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण शिक्षा मंत्री महोदय के हाथों से संपन्न होगा मेरे लिए यह एक विशेष अवसर है मैं चाहता हूं कि आप मेरे इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो और मैं आपके सामने पुरस्कार ग्रहण करूँ. आपके द्वारा दिए गए संस्कारों में ही मुझे इस पुरस्कार के योग्य बनाया है पुरस्कार लेकर मैं गर्व से अपनी माता के चरण छूना चाहता हूं. मेरी पहली गुरु आप ही है, मेरी उपलब्धियों में बार-बार आपका नाम लिए जाने से मेरे अध्यापक भी आप से मिलना चाहते हैं.
मैं आशा करता हूं कि आप अवश्य ही यहां समय से पहले पहुँच जायेगी. मुझे आने की पूर्व सूचना दीजिएगा ताकि मैं स्टेशन पर आपको लेने आ सकूं. बड़े भाई साहब और भाभी जी को मेरा प्रणाम कहियेगा.
आपके आगमन की प्रतीक्षा में
आपका स्नेहाभिलाषी
सुमित
इसे भी पढ़े :
- साइना नेहवाल का जीवन परिचय
- शक्तिकांत दास (RBI गवर्नर) का जीवन परिचय
- सपना दीदी (माफिया क्वीन) की कहानी