मुलायम और चिकनी शेव के लिए शेविंग टिप्स | Tips of Shaving For Mans in Hindi

आकर्षक, मुलायम और चिकनी शेव पाने के लिए शेविंग बेस्ट तरीका | Tips for Soft and Smooth Shaving to Mans in Hindi

आमतौर पर अभी पुरुष शेविंग करते है किन्तु शेविंग करते समय कुछ सावधानी भी रखनी पडती है. हालाँकि शेविंग करना कोई कठिन टास्क नही है पर यदि इसके लिए कुछ बेसिक प्रिंसिपल्स को फॉलो न किया जाएं तो शेविंग का अनुभव काफी दुखदायक हो सकता है. अर्थात शेविंग के कुछ ऐसे प्रभाव हो सकते है जो आपके हानिकारक हो सकते है. अनजाने में हर कोई शेविंग करते समय अक्सर कुछ गलतियां करते है. आपको हमारे द्वारा कुछ ऐसी ही टिप्स बताई जा रही हैं जिससे आपकी शेव अच्छे से हो सकती है. और आपको शेविंग के दुष्प्रभाव नही झेलना पड़े. आइये जानते है ऐसे ही कुछ टिप्स-

tips-for-soft-and-smooth-shaving

शेविंग टिप्स (Shaving Tips For Mans in Hindi)

  1. सबसे पहले शेव करने से कुछ समय पहले चेहरे को गरम पानी से धोए. इससे आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटेंगी और चेहरे के बाल सॉफ्ट होंगे. और इससे आपको शेव करने में आसानी होगी.
  2. शेविंग क्रीम को चेहरे पर थोड़ी देर तक लगे रहने दे उसके बाद ही शेविंग स्टार्ट करे. इससे चेहरे के बाल सॉफ्ट हो जायेंगे.
  3. दाड़ी बनाते समय क्रीम को कभी भी सूखे(ड्राय) चेहरे पर नही लगाना चाहिए उसके पहले चेहरे को थोडा गिला कर ले. इससे आपके चेहरे पर रैशेज नही होंगे.
  4. उच्च गुणवत्ता वाली शेविंग क्रीम ही लगानी चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की शेविंग क्रीम Foamy नहीं, बल्कि Creamy होनी चाहिए. Creamy होने से आपको शेविंग करने में आसानी होगी.
  5. शेविंग ब्रश चुनते समय इस बात का ध्यान रखें की ब्रश Bristles Stiff और सॉफ्ट हों. शेविंग ब्रश हमेशा Badger हेयर वाला इस्तेमाल करें.
  6. शेविंग ब्रश को Circular Motion और Upward Strokes में Use करना चाहिए.
  7. शेविंग के लिए रेजर को इस्तेमाल करने से पहले उसे गर्म पानी में भीगा लेना चाहिए.
  8. गले वाला हिस्सा अधिक संवेदनशील होता है इसलिए इसे सबसे सबसे बाद में शेव करना चाहिए.
  9. शेविंग के बाद मुह को हमेशा ठन्डे पानी से धोना चाहिए. और इस बात का भी ध्यान रखें की फेस को रब न करे, अन्यथा फुंसी तथा घमोरिया हो सकती हैं.
  10. शेविंग करने के बाद लोशन जरुर लगाये.

tips-for-soft-and-smooth-shaving


इन्हें भी पढ़ें: