Mohammad Shami’s Wife Hasin Jahan Biography In Hindi | हसीन जहां एक खूबसूरत पूर्व मॉडल हैं जो कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हैं हसीन जहां के आंखों में बचपन से ही मॉडल बनने का ख्वाब था. इसके अलावा वो फिल्मी जगत में भी काम करना चाहती थी.
बस इसी चाहत को पूरा करने के लिए इन्होंने अपना मॉडलिंग करियर कोलकाता से प्रारंभ किया. हसीन जहां एक बंगाली मुस्लिम परिवार से हैं.
हसीन जहां का जीवन परिचय (Hasin Jahan Biography Hindi)
नाम :- हसीन जहां
जन्म तिथि:- 2 फ़रवरी 1980
जन्म स्थान :- सिउरी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल, भारत
पेशा:- पूर्व मॉडल
पिता:- मोहम्मद हसन
इस वजह से शादी के बाद पारिवारिक कारणों से उन्होंने मॉडलिंग का काम छोंड़ दिया और पूर्ण रूप से गृहणी बन गई.
हसीन जहां के कई पसंदीदा काम हैं जिनके लिए वो अक्सर वक़्त निकाल ही लेती हैं.
उन्हें नए-नए व्यंजन बनाने का बहुत शौक हैं. इसके अलावा वो घूमना भी बहुत पसंद करती हैं. संगीत की बात करे तो उन्हें मधुर संगीत सुनना पसंद हैं.
हसीन जहां के पिता का ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस हैं. कोलकाता में व्यापार के क्षेत्र में मोहम्मद हसन एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं. Hasin Jahan Biography Hindi
इसे भी पढ़े : विजय शंकर की जीवनी
हसीन जहां करियर (Hasin Jahan Carrier)
हसीन जहां की पढ़ाई कटवा भर्ती भवन, कटवा से हुई. इसके बाद इन्होंने अपना ग्रेजुएशन कोलकाता के यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से पूरा किया.
मॉडलिंग में रुचि होने की कारण इन्होंने अपना करियर इसी दिशा में बनाया.
लेकिन मोहम्मद शमी से शादी होने के बाद ही उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर समाप्त कर दिया. इसके पीछे की वजह मो. शमी के पिता है. जो चाहते थे कि हसीन जहां मो. शमी के करियर में पूरा सहयोग दे.
मो.शमी और हसीन जहां के प्यार का सफ़र (Hasin Jahan Love Life)
मो. शमी और हसीन जहां अब एक शादीशुदा जोड़ा हैं. पर इनके मिलने से लेकर शादी तक का सफर बहुत दिलचस्प हैं.
बंगाल की तरफ से रणजी खेलने वाले मो. शमी की हसीन जहां से पहली मुलाकात आईपीएल 2012 के एक कार्यक्रम में हुई थी.
उस वक़्त हसीन जहां कोलकाता नाईट राइडर की चीयर लीडर थी. उस पहली मुलाकात के बाद मुलाकातों का सिलसिला थमा नही और धीरे-धीरे दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए. दोस्ती गहरी होते ही यह प्यार में बदल गई. इन सब मे सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि हसीन जहां मो. शमी का हर मैच देखने आती थी लेकिन एक सामान्य दर्शक की तरह.
मीडिया को कभी भी इस बात की भनक नही लगी कि हसीन जहां ही शमी की प्रेमिका हैं.
यह बात मीडिया और लोगो के बीच तब आई , जब हसीन जहाँ को ऑस्ट्रेलिया में भी उपस्थित पाया गया.
इन दोनों ने अपने रिश्ते को पूरा वक़्त दिया. एक दूसरे को समझा. अंततः 6 मई 2014 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए .
ये शादी एक बड़े 5 स्टार होटल में की गई थी. जिसमे मुख्यतः परिवार के लोग ही शामिल थे.
शमी ने शादी में किसी भी क्रिकेटर को नही बुलाया था. इसका कारण खिलाड़ियों की व्यस्तता को बताया गया.
शादी के बाद मो. शमी कुछ वक्त सिर्फ अपने हमसफर को देना चाहते थे इस कारण शमी ने कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से छुट्टी ले ली और सारा वक़्त हसीन जहाँ के साथ बिताने लगे.
जून 2015 में इन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम आइराह शमी हैं.
हसीन जहां की पहली शादी (Hasin Jahan First Marriage)
मो. शमी इनके दूसरे पति हैं. हसीन जहां की पहली शादी शेख सैफुद्दीन से हुई थी, जो उनके ही शहर के रहने वाले थे. इनकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी. इनकी 2 बेटियाँ भी हुई.
बच्चो को जन्म देने के बाद हसीन एक बार फिर अब अपना ध्यान पढ़ाई में लगाना चाहती रही, अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन उनके घर वालो को यह बात मंजूर नही थी. यह एक बहुत बड़ी वजह बनी हसीन की पहली शादी टूटने की.
अंततः वर्ष 2008 में हसीन ने अपने पति को तलाक दे दिया. इसके बाद इन्होंने 6 जून 2014 को मो. शमी से शादी की.
हसीन जहां के विवादित मुद्दे(Hasin Jahan Controversy)
हसीन जहां ने जहाँ एक ओर मो. शमी की पत्नी होने के कारण प्रसिद्धि पाई वहीँ दूसरी ओर कुछ ऐसे भी कारण हैं जिस वजह से लोग इन्हें जानते हैं.
इनकी जिंदगी में कुछ विवादित मुद्दे भी जुड़े जिसमे उन्होंने अपने पति मो. शमी के ऊपर घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए है.
हसीन जहां लोगो के बीच उस वक़्त चर्चा का विषय बनी जब उन्होंने फेसबुक पर कुछ लड़कियों के नाम, फ़ोटो और और उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए और शमी पर यह आरोप लगाया कि शमी के इन लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं.
इसे भी पढ़े : करुण नायर का जीवन परिचय
इसे भी पढ़े : मयंक मारकंडे का जीवन परिचय