बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का जीवन परिचय, बैडमिंटन करियर | Sameer Verma Biography, Birth Place Badminton Career in Hindi
समीर वर्मा एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है. इन्होने गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, हैदराबाद से प्रशिक्षण लिया हैं. वह वर्तमान में (27 अगस्त, 2014 तक) राष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों के बैडमिंटन श्रेणी में तीसरे स्थान के खिलाड़ी हैं. समीर के भाई सौरभ वर्मा भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. समीर और इनके भाई को गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन बैंगलोर की ओर से छात्रवृति सहायता प्रदान की गई थी.
बिंदु(Points) | जानकारी (Information) |
---|---|
नाम (Name) | समीर वर्मा |
जन्म (Birth Date) | 22 अक्टूबर 1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | धार, मध्यप्रदेश |
पेशा (Profession) | बैडमिंटन खिलाड़ी |
पुरुस्कार (Awards) | एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 (रजत पदक) सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन 2017 (स्वर्ण पदक) |
समीर वर्मा का जन्म (Sameer Verma Birth)
समीर वर्मा का जन्म 22 अक्टूबर 1994 को मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ हैं.
समीर वर्मा करियर (Sameer Verma Career)
- समीर वर्मा ने लखनऊ, भारत में आयोजित एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2011 में रजत पदक जीता था. उन्होंने 2011 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में पुरुष एकल में रजत पदक जीता था.
- वर्ष 2013 में समीर वर्मा ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता जब उन्होंने बहरीन इंटरनेशनल सीरीज़ और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में पुरुष एकल स्पर्धा जीती थी.
- वर्ष 2014 बरेली में ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.
- वर्ष 2016 में जयपुर में 36 वें जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वर्मा ने लड़कों के एकल अंडर -19 श्रेणी जीती थी और इसी वर्ष समीर ईरान ओपन के फाइनल में पहुंचे थे.
- 26 नवंबर 2016 हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन में विश्व के तीसरे नम्बर के खिलाडी जों ओ जोर्जेंसन (Jan O Jorgensen) को हरा कर अपने मशहूर हुए थे.
- समीर वर्मा ने जनवरी 2017 में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीता, जिसके फाइनल में साईंप्रनेथ 21-19, 21-16 से हराया था.
इसे भी पढ़े :
- गुरु नानक देव का जीवन परिचय
- लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज) का जीवन परिचय
- बुखार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र