डायबिटीज या शुगर होने के सामान्य लक्षण की सूची | List of Most Common Symptoms of Diabetes and High Sugar Disease in Hindi
डायबिटीज ऐसी बीमारी हैं जिससे अमूमन लोग ग्रसित रहते ही हैं. ‘डायबिटीज’ का मामला तो कुछ ऐसा है कि घर में यदि कोई मेहमान भी आ जाए तो चाय बनाने से पहले पूछना पड़ता है कि,”शुगर तो नहीं है न”. ‘डायबिटीज’ बहुत आम समस्या बन चुकी है. एक बार यदि इस बीमारी से पाला पड़ जाए तो जिंदगी भर पीछा नहीं छोड़ती.
बहरहाल ये बहुत ही आम बीमारी है. कई लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं. यह और बात है अधिकांश लोग इस बात को इग्नोर कर देते हैं. और तो और इस बीमारी के लक्षण जल्दी दिखाई भी नहीं देते हैं. वैसे आपको बता दें कि यदि आपके शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है तो कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ जानकारियां. ध्यान से पढ़िएगा.
- बार-बार प्यास लगना
- आँखों की रोशनी में कमी
- पेशाब आना
- जख्म न भरना
- ज्यादा थकान महसूस
- वजन घटना
- लिंग संबंधित इंफेक्शन
- खुजली आना
- पैर सुन्न पड़ना
- चक्कर आना
- स्किन संबंधित इन्फेक्शन
डायबिटीज के लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है. यदि आपको बार-बार प्यास लग रही है और खाना खाने के बाद भी आप भूख महसूस करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से नर्वस और सर्कुलेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचता है. यह आपकी आंखों पर बुरा असर डाल सकता है. डायबिटीज के एक लक्षणों में ये भी शामिल है कि आपकी आँखों की रोशनी कम होने लगती है.
बार-बार पेशाब आना भी डायबिटीज की ओर इशारा करता है. साथ ही डायबिटीज होने पर किडनी फेल होने का खतरा 50 फीसदी तक बढ़ जाता है.
डायबिटीज वाले मरीजों के लिए जरा सा जख्म भी नासूर बन जाता है. इन्हें कोई भी इन्फेक्शन होने की आशंका अधिक रहती है और जख्म जल्दी ठीक नहीं होता है.
ज्यादा थकान महसूस होना भी डायबिटीज की ओर इशारा करता है.
यदि आपका वजन बहुत तेजी से घट रहा है तो आपको एक बार शुगर लेवल चेक करवा लेना चाहिए.
पुरुषों में बार-बार लिंग संबंधित इंफेक्शन हो रहे हैं तो ये भी डायबिटीज की ओर इशारा करता है.
ठीक इसी तरह महिलाओं में योनी या उसके आसपास वाले हिस्सों में बहुत ज्यादा खुजली आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.
यदि आपके पैर अक्सर सुन्न पड़ जाते हैं तो ये भी डायबिटीज होने का संकेत हो सकता है.
बार-बार चक्कर आना भी सेहत के लिए ठीक नहीं, यह डायबिटीज की ओर इशारा करता है.
स्किन संबंधित इन्फेक्शन जैसे खुजली होना, रेशेज हो जाना भी डायबिटीज का एक संकेत है.
इसे भी पढ़े :
- क्या है निपाह वायरस? इसके संक्रमण के कारण, लक्षण व बचने के उपाय
- बालतोड़ के लक्षण और घरेलु उपचार
- पथरी के इलाज के आयुर्वेदिक और घरेलु नुस्खे