हिंदी के भक्तिकाल के कवि और संत कबीर के दोहे अर्थ सहित आसान भाषा में | Kabir ke Dohe with Meaning in Hindi
कबीर दास हिंदी भाषा के भक्ति काल में निर्गुण धारा के कवि थे. कबीर अपने दोहे के कारण हिंदी के इतिहास में मशहूर और प्रसिद्द हैं. कबीर के दोहे सरलता के लिए जाने जाते हैं. यह दोहे इतने सरल हैं की आम जन भी इनका अर्थ आसानी से समझ आता हैं.
ज्यादातर कबीर के दोहे उनके द्वारा सांसारिक व्यावहारिकता को दर्शता हैं. यदि उनके दोहों को जीवन में आत्मसार कर लिया जाये तो मनुष्य कभी भी सांसारिक मोहमाया के कारण दुखी नहीं हो सकेगा.
कबीर के दोहे अर्थ सहित (Kabir ke Dohewith Meaning)
Doha No. 1 –
जो सुख में सुमरिन करे, दुख काहे को होय ॥ 1 ॥
Dukh Me Sumiran Sab Kare, Sukh Me Kare Na Koy
Jo Sukh Me Sumiran Kare, Dukh Kahe Ko Hoy.
अर्थ : कबीर दास जी ने आपने इस दोहे में इंसान के स्वार्थी स्वाभाव का वर्णन किया हैं कबीर के अनुसार जब इंसान पर कोई दुःख या कोई विपदा आती हैं तभी वह भगवान के पास जाता हैं. सुख के दिन में वह कभी भी भगवान को याद नहीं करता हैं. कबीर कहते हैं कि यह मनुष्य सुख के दिन में भी भगवान को याद करेगा तो उसे कभी भी दु:खों का सामना करना पड़ेगा ही नहीं.
Doha No. 2 –
कबहुँ उड़ आँखिन परे, पीर घनेरी होय ॥ 2 ॥
Tinka Tinka Kabhun Na Nindyen, Jo Paayan Tar Hoye
Kabhun Aankhin Pare, Peer Ghaneri Hoy.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में संसार में मौजूद सभी वस्तुओं और जीवों का सम्मान करने की सलाह दी हैं. कबीर ने इस दोहे में एक छोटे से तिनके का उदहारण देते हुए इस बात को समझाया हैं. कबीर कहते हैं कि एक छोटे से तिनके जो कि आपके पांव के नीचे दबा हुआ हैं, की बुराई नहीं करना चाहिए. जब कभी भी वह तिनका उड़कर आँखों में गिर जाता हैं तो उससे ज्यादा तकलीफ़देह चीज़ दुनिया में और कोई सी नहीं होती हैं.
Doha No. 3 –
कर का मन का डार दें, मन का मनका फेर ॥ 3 ॥
Mala Ferat Jug Bhaya, Phira Na Man Ka Pher
Kar Ka Man Ka Daar De, Man Ka Manka Fer.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में धार्मिक ढकोसले को चिन्हित करते हुए मन को साफ़ और निश्छल बनाने को कहते हैं. कबीर ने इस दोहे में कहा हैं कि केवल मोतियों की माला लम्बे समय तक हाथ में फेर लेने से मन के भाव और अशांति ठीक नहीं होती हैं. कबीर ने ऐसे व्यक्ति को सलाह देते हुआ कहा हैं कि माला फेरना छोड़कर मन को मोतियों में बदलों.
Doha No. 4 –
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय ॥ 4 ॥
Guru Govind Dono Khade, Kake Laun Pay
Balihari Guru Aapno Govind Diyo Batay.
अर्थ : कबीर दास जी ने इस दोहे में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया हैं. कबीर दास कहते हैं गुरु और गोविन्द (भगवान) दोनों मेरे समझ खड़े हैं किसका पहले आदर-सम्मान किया जाए. दोनों का अपना अलग ही महत्व हैं. उनके अनुसार इस स्थिति में गुरु का स्थान ही सर्वोतम बताया हैं जिनकी कृपा से मुझे गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं.
Doha No. 5 –
मानुष से देवत किया करत न लागी बार ॥ 5 ॥
Balihari Guru Aapno, Ghadi Ghadi Sau Sau Baar
Manush Se Devat Kiya Karat Na Laagi Baar.
अर्थ : कबीरदास ने इस दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना को व्यक्त किया हैं. कबीर कहते हैं कि मैं अपने जीवन का प्रत्येक क्षण गुरु पर सैकड़ों बार न्यौछावर करता हूँ. जिनकी कृपा ने उन्हें बिना विलम्ब के मनुष्य से देवता कर दिया.
Doha No. 6 –
माला फेरे हरि मिले, गले रहट के देख ॥ 6 ॥
Kabira Mala Manhi Ki, Aur Sansari Bheekh
Mala Fere Hari Mile, Gale Rahat Ke Dekh.
अर्थ : कबीरदास ने इस दोहे में भीख और माला जपने का विरोध किया हैं. कबीर कहते हैं कि माला मन की फेरनी चाहिए और संसार में भीख मांगने से बुरा और कुछ नहीं हैं. यदि मन की माला फेरी जाए तो हरि मिल जाते हैं बस एक बार चरखें रूपी गले में रखकर देखना हैं
Doha No. 7 –
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥ 7 ॥
Such Me Sumiran Na Kiya, Dukh Me Kiya Yaad
Kah Kabira Ta Das Ki, Koun Sune Fariyaad
अर्थ : कबीरदास जी कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति सुख में ईश्वर को याद नहीं करता हैं और केवल दुःख में भगवन को याद करता हैं तो कबीर के अनुसार इस संसार में उसके दुःख कोई नहीं हर सकता हैं. क्योकि प्रभु आनंदस्वरूप हैं.
Doha No. 8 –
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥ 8 ॥
Sai Itna Dijiye, Ja Me Kutumb Samaay
Main Bhi Bhukha Naa Rahu, Sadhu Na Bhukha Jaye.
अर्थ : कबीर ने इस पंक्तियों में स्वयं को धन की मोहमाया से दूर रखने की बात कही हैं. कबीर कहते हैं कि ईश्वर मुझे केवल इतना ही धन देना जिससे मेरा गुजरा हो सके और मैं भूखा ना मरू और ना ही मेरे घर आया कोई अतिथि भूखा जाए.
Doha No. 9 –
पाछे फिरे पछताओगे, प्राण जाहिं जब छूट ॥ 9 ॥
Loot Sake To Loot Le, Raam Naam Ki Loot
Paache Phire Pachtaoge, Pran Jahin Jab Chhot.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में भक्ति के लिए समय देखने की मनाही की हैं. कबीर कहते हैं कि व्यक्ति को जब भी समय मिले उसे राम नाम रूपी धन लुट लेना चाहिए. यह प्राण अनिश्चित हैं. निकल जाने के बाद इसका पछतावा रह जायेगा.
Doha No. 10 –
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ॥ 10 ॥
Jaati Na Pucho Sadhu Ki, Puchi Lijiye Gyan
Mol Karo Talwaar Ka, Pada Rahan Do Myan.
अर्थ : कबीरदास ने इस दोहे में जातिवाद का विरोध कर ज्ञान को प्रायिकता दी हैं, कबीर कहते हैं कि साधू यानी सज्जन व्यक्ति से कभी उनकी जाति नहीं पूछनी चाहिए. उनके अन्दर कितना ज्ञान हैं वह देखना चाहिए. क्योंकि वह ज्ञान ही हमारे जीवन में काम आ सकता हैं जिस प्रकार किसी तलवार का मूल्य होता हैं ना कि मयान का.
Doha No. 11 –
जहाँ क्रोध तहाँ पाप है, जहाँ क्षमा तहाँ आप ॥ 11 ॥
Jahan Daya Tahan Dharm Hai, Jahan Lobh Tahan Pap
Jahan Krodh Tahan Pap Hai, Jahan Kshama Tahan Aap
अर्थ : कबीर कहते हैं कि जहाँ दयाभाव हैं वहां धर्मं का वास होता हैं. जहाँ लालच और क्रोध है वहाँ पाप बसता है. जहाँ क्षमा और सहानुभूति होती है, वहाँ ईश्वर रहते हैं.
Doha No. 12 –
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥ 12 ॥
Dheere Dheere Re Manaa, Dheere Sab Kuch Hoy
Maali Seenche Sau Ghada, Ritu Aay Fal Hoye.
अर्थ : कबीर के अनुसार धीरज ही जीवन का आधार हैं, जीवन के हर दौर में धीरज का होना जरुरी है फिर वह विद्यार्थी जीवन हो, वैवाहिक जीवन हो या व्यापारिक जीवन. कबीर कहते है अगर कोई माली किसी पौधे को 100 घड़े पानी भी डाले तो वह एक दिन में बड़ा नहीं होता और न ही बिन मौसम फल देता है. हर बात का एक निश्चित वक्त होता है जिसको प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में धीरज का होना आवश्यक है.
Doha No. 13 –
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रुठै नहीं ठौर ॥ 13 ॥
Kabira Te Nar Andh Hain, Guru Ko Kahte Aur
Hari Ruthe Guru Thour Hai, Guru Ruthe Nahi Thour.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में गुरु के सम्मान को प्रायिकता ही हैं कबीर कहते हैं कि जो इंसान गुरु का सम्मान नहीं करता है वह नेत्र होते हुए भी नेत्रहीन के समान हैं. विपदा समय जो ईश्वर भी आपका साथ नहीं दे तब वह गुरु ही हैं जो आपको राह दिखा कर उस परिस्थिति से निकाल सकते हैं लेकिन यदि गुरु ने आपका साथ छोड़ दिया तो इस धरती पर आपको कोई सहारा नहीं दे सकता हैं.
Doha No. 14 –
एक पहर हरि नाम बिन, मुक्ति कैसे होय ॥ 14 ॥
Panch Pahar Dhandhe Gaya, Teen Pahar Gya Soy.
Ek Pahar Hari Naam Bin, Mukti Kaise Hoy.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में सही समय पर ईश्वर पूजा करने ही सलाह दी हैं. कबीर के अनुसार मनुष्य दिन के पांच पहर काम करता हैं और तीन पहर नींद लेता हैं. यदि वह एक पहर भी ईश भक्ति में नहीं लगा सकता हैं तो उसे कभी भी इस संसार की मोह माया से मुक्ति नहीं मिल सकती हैं.
Doha No. 15 –
जम जब घर ले जायेंगे, पड़ी रहेगी म्यान ॥ 15 ॥
Kabira Soya Kya Kare, Uthi Na Bhaje Bhagwan
Jam Jab Ghar Le Jayenge, Padi Rahegi Myan
अर्थ : कबीर कहते हैं कि सोकर मनुष्य को कुछ प्राप्त नहीं होता हैं इससे अच्छा तो उठकर ईश्वर के थोड़े भजन कर लेना उपयोगी हैं. क्योंकि जिस समय यमराज प्राण लेने आयेगे उस समय यह रुष्ट-पुष्ट शरीर मयान की भाति पड़ा रह जायेगा. तलवार रूप आत्मा तुम्हारे शरीर से निकल जाएगी.
Doha No. 16 –
तीन लोक की सम्पदा, रही शील में आन ॥ 16 ॥
Shilvant Sabse Bada, Sab Ratanan Ki Khan
Teen Lok Ki Sampada, Rahi Shil Me Aan
अर्थ : कबीर के इस दोहे में विनम्रता के गुण को बताया गया हैं. कबीर कहते हैं कि इंसान के जीवन में विनम्रता से बड़ा कोई गुण नहीं होता हैं. विनम्रता से व्यक्ति शत्रु का भी दिल जीत लेता हैं. यह सब गुणों की खान हैं. तीनों लोकों में दौलत हासिल करने के बाद भी सम्मान केवल विनम्रता से ही मिल पता हैं.
Doha No. 17 –
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥ 17 ॥
Maya mari na mann mara, mar mar gaye sharir
Aasha trishna na mari, Keh gaye das kabir
अर्थ : कबीर के अनुसार माया, मन, शरीर सब नश्वर हैं लेकिन मन में उठने वाली आशा और तृष्णा कभी नष्ट नहीं होती जो इसमें फंस जाता हैं वह कभी भी सुखी नहीं रहता हैं इसीलिए मोहमाया में कभी नहीं फंसना चाहिए.
Doha No. 18 –
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोय ॥ 18 ॥
Maati Kahe Kumhar Se, Tu Kya Ronde Moy
Ek Din Aisa Aayega, Main Rondungi Toy.
अर्थ : इस दोहे में कबीर कहते हैं कि कभी भी संसार में किसी को तुच्छ नहीं समझना चाहिए उन्होंने इसे एक उदाहरण देकर समझाया हैं कि “मिटटी कुम्हार से कहती है कि आज तो तू मुझे पैरों के नीचे रोंद रहा है . पर एक दिन ऐसा आएगा जब तू मेरे नीचे होगा और मैं तेरे ऊपर होउंगी.” अर्थात मृत्यु के बाद सब मिटटी के नीचे ही होते हैं.
Doha No. 19 –
हीना जन्म अनमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥ 19 ॥
Raat Gavayi Soy Ke , Diwas Ganvaya Khay
Heena Janm Anmol Tha, Kodi Badale Jaay
अर्थ : कबीरदास कहते हैं कि रात सोकर नींदों में गँवा दी. दिन खाना खाने में गुजार दिया. ईश्वर ने दिया हीरे जैसा अनमोल जीवन, कोडियों की भांति गँवा दिया. इसीलिए जीवन का हर पल का सदुपयोग करना चाहिए.
Doha No. 20 –
और रसायन छांड़ि के, नाम रसायन लाग ॥ 20 ॥
Neend Nishani Maut Ki,Uth Kabira Jaag
Aur Rasaayan Chaadi Ke, Naam Rasaayan Laag.
अर्थ : कबीरदास कहते हैं नींद मौत की निशानी हैं इसीलिए कबीर के अनुसार सभी रसायन (यानि शराब मदिरा) को छोड़कर मनुष्य को नाम रसायन (यानी ईश भक्ति) में लग जाना चाहिए.
Doha No. 21 –
तोकू फूल के फूल है, बाकू है त्रिशूल ॥ 21 ॥
Jo Tuko Kanta Buve, Taahi Boy Tu Ful
Taku Ful Ke Ful Hai, Baku Hai Trishul.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में व्यक्ति व्यवहार के बारे में चर्चा की हैं उन्होंने उदाहरण के माध्यम से बताया हैं कि जो व्यक्ति आपके लिए कांटे बोता हैं अर्थात मुश्किलें खड़ी करता हैं तब भी उसके लिए फुल बोइये. इससे आपके आस पास आस-पास फूल ही फूल खिलेंगे जबकि वह व्यक्ति काँटों में घिर जाएगा.
Doha No. 22 –
तरुवर ज्यों पत्ती झड़े, बहुरि न लागे डार ॥ 22 ॥
Darlabh Manush Janm Hai Deh Na Barambaar
Taruvar Jyon Patti Jhade, Bahuri Na Lage Daar.
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में जीवन के महत्व को बताया हैं उनके अनुसार मनुष्य रूपी यह जीवन काफी मुश्किलों से मिलता हैं और यह शरीर बार- बार नहीं मिलता हैं जैसे वृक्ष से पत्ता झड़ जाने के बाद उसे पेड़ पर पुनः नहीं लगाया जा सकता हैं.
Doha No. 23 –
एक सिंहासन चढ़ि चले, एक बँधे जात जंजीर ॥ 23 ॥
Aay Hai So Jayenge, Raja Rank Fakir
Ek Sinhasan Chadhi Chale, Ek Bandhe Jaat Zanjeer
अर्थ : सद्गुरु कबीर साहेब सब जीवो को समझते हुए कहते है कि इस संसार में जिनते भी आये है एक दिन सबको जाना है. चाहे फिर वो राजा हो या कोई रंक भिखारी हो, केवल ईश भक्ति के पुण्य के अलावा किसी के साथ कुछ भी साथ नही जायेगा. एक सिंहासन पर बैठ कर जायेगा और दूसरा जंजीर में बंध कर जायेगा. धर्मात्मा सिंहासन पर बैठकर स्वर्ग और पापी जंजीर में बन्धकर नरक ले जाया जायेगा.
Doha No. 24 –
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥ 24 ॥
Kaal Kare So Aaj Kar, Aaj Kare So Ab
Pal Me Parlay Hoagie, Bahuri Karega Kab
अर्थ : कबीर दास जी ने अपने इस दोहे में समय के महत्व को बताया हैं कबीर कहते हैं कि कल का काम आज करना चाहिए और आज का अभी. पल में ये नश्वर जीवन ख़त्म हो जायेगा फिर तुम क्या कुछ कर पाओगे.
Doha No. 25 –
माँगन से तो मरना भला, यह सतगुरु की सीख ॥ 25 ॥
Mangan Maran Saman Hai, Mati Mango Kai Bheekh
Mangan Se To Marna Bhala, Yah Satguru Ki Seekh
अर्थ : कबीर ने अपने इस दोहे में मांगने को संसार को सबसे तुच्छ काम माना हैं. कबीर करते हैं कि मांगना मरने के समान होता हैं इसीलिए कभी भी भीख नहीं माँगो. सतगुरु की यह सीख हैं मांगने से तो मर जाना बेहतर होता हैं इंसान को सब कुछ स्वयं परिश्रम करके कमाना चाहिए.
Doha No. 26 –
कह कबीर यह क्यों मिटे, चारों धीरज रोग ॥ 26 ॥
Jahan Aapa Tahan Aapada, Jahan Sanshay Tahan Rog
Kah Kabeer Yeh Kyon Mite, Charon Dheeraj Rog
अर्थ : जहाँ मनुष्य में घमंड आ जाता हैं उस पर विपदाएँ आने लग जाती हैं और जहाँ संशय होता हैं वहां चिंता हो जाती हैं इसीलिए सतगुरु कबीर कहते हैं ये चारों रोग को कैसे मिटेंगे? इसे मिटाने का एक ही तरीका धैर्य हैं.
Doha No. 27 –
भगता के पीछे लगे, सम्मुख भागे सोय ॥ 27 ॥
Maya Chhaya Ek Si, Birla Jaane Koy
Bhagta Ke Piche Lage, Sammukh Bhage Soy
अर्थ : कबीर जी कहते हैं माया (धन, दौलत व ऐश्वर्य) और परछाई दोनों एक समान होती है. यदि हम अपनी परछाई के पीछे-पीछे जाएँ तो वह हमसे दूर जाती है परंतु यदि हमने उससे मुख मोड़कर अपने रास्ते चलते चले तो वही परछाई हमारे पीछे-पीछे आती है ठीक ऐसा ही स्वभाव माया का भी है परन्तु यह सत्य कोई वीर ही समझ पाता है.
Doha No. 28 –
सुरत सम्भाल ए गाफिल, अपना आप पहचान ॥ 28 ॥
Aaya Tha Kis Kaam Ko, Tu Soya Chadar Tan
Surat Sambhal Ye Gaafil, Apna Aap Pehchan
अर्थ : कबीर कहते हैं कि ए गाफिल, तू चादर तान कर सो रहा हैं. अपना होश ठीक कर और अपने को पहचान तू किस काम के लिए आया हैं? तू कौन हैं ? स्वयं को पहचान और सत्कर्मों में लग जा.
Doha No. 29 –
साँस-सांस सुमिरन करो और यतन कुछ नांह ॥ 29 ॥
Kya Bharosa Deh Ka, Binas Jat Chin Maanh
Saans Saans Sumiran Karo Aur Yatan Kuch Naah.
अर्थ : कबीर दास जी कहते हैं कि इस शरीर का क्या विश्वास हैं ये तो पल-पल में मिटा ही जा रहा है इसलिए अपनी हर सांस में हरि का नाम सुमिरन करो इसके अलावा मुक्ति पाने का कोई उपाय नहीं हैं.
Doha No. 30 –
हारि चले सो साधु है, लागि चले सो नींच ॥ 30 ॥
Gaari Hi Son Upaje, Kalah Kasht Aur Mich
Hari Chale So Sadhu Hai, Lagi Chale So Nich
अर्थ : कबीर में इस दोहे में आम जन को झगड़े पर समझाते हुए कहा हैं कि गाली गलौच से झगडा (कलह, कष्ट) परेशानी और तनाव बढ़ता हैं. (मीच का अर्थ होता हैं तनाव और दबाव. जैसे आँख मीचना यानि आँख को दबावपूर्वक बंद करना.) आपसी गाली गलौज से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला. कबीर आगे कहते हैं कि जो गाली के प्रतिउत्तर में गाली देता है उसे निम्न प्रकृति का व्यक्ति माना जा सकता है परन्तु सज्जन व्यक्ति गाली के साथ चिपकते नहीं है, वह गाली और गाली देने वाले को महत्व बिल्कुल भी नहीं देते हैं. इसीलिए कबीर कहते हैं कि “”हारि चले सो साधू है” जो गाली को छोड़ देते हैं, गाली की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, उसे नजरंदाज़ कर देते है, वास्तव में ऐसे व्यक्ति ही साधू कहलाने के योग्य हैं.
Doha No. 31 –
बिना जीव की हाय से, लोहा भस्म हो जाय ॥ 31 ॥
Durbal Ko Na Sataeye, Jaki Moti Haay
Bina Jiva Ki Haay Se, Loha Bhasma Ho Jaay
अर्थ : कबीर दास जी कहते हैं कि कभी भी वीर और शक्तिशाली योद्धा को मद में चूर होकर निर्बल पर अत्याचार नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति की हाय बहुत बुरी होती हैं. जिस प्रकार लौहार की धोकनी मृत जानकर की खाल से बनी होती हैं उसमे जान नहीं होती लेकिन तब भी वह लोहे को जलाकर भस्म कर देती हैं. ठीक उसी प्रकार दुःखी व्यक्ति की बददुआ से समस्त कुल का नाश हो जाता हैं.
Doha No. 32 –
अपनी आँखों देख लो, यों क्या कहे कबीर ॥ 32 ॥
Daan Diye Dhan Naa Ghate, Nadi Ne Ghate Neer
Apni Aankhon Dekh Lo, Yon Kya Kahe Kabir
अर्थ : कबीर दास ने अपने इस दोहे में दान का महिमा मंडन किया हैं. कबीरदास जी उदाहरण देते हुए कहते हैं कि जिस प्रकार बहती हुई नदी में कितना भी पानी निकाले उसमे पानी कम नहीं होता उसी प्रकार दान करने वाले व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं रहती हैं. दूसरी पंक्ति में कबीर ने कहा हैं कि ‘अपनी आँखों देख लो, यों क्या कहे कबीर’ यानी इस सत्य को तुम अपनी आँखों से प्रत्यक्ष देख सकते हो यह कबीर कहता हैं.
Doha No. 33 –
रहे को अचरज है, गए अचम्भा कौन ॥ 33 ॥
Das Dware Ka Pinjara, Tame Panchi Ka Koun
Rahe Ko Acharaj Hai, Gay Achambha Koun
अर्थ : कबीर जी कहते हैं, ” हमारा शरीर जिसके दस द्वार हैं, वो एक पिंजरे के समान है और आत्मा इस पिंजरे का पक्षी है. पंछी मौन है, ज्यादा कुछ नहीं कहता और यदि कुछ कहता भी है तो पिंजरे का मालिक जो है, वह अनसुनी कर देता है. अब इस पिंजरे का मालिक कौन हुआ? मालिक है ‘मन’. यह आश्चर्य की बात नहीं है कि एक दिन पक्षी उड़ जायेगा, आश्चर्य इस बात का है कि पक्षी दस द्वार होने पर भी उसमे रहा.”
Doha No. 34 –
औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होय ॥ 34 ॥
Aisi Vani Boliye, Man Ka Aapa Khoy
Auran Ko Sheetal Kare, Aaphu Sheetal Hoye
अर्थ : कबीर ने इस दोहे में मनुष्य की वाणी को संसार में सबसे महत्वपूर्ण बताया हैं कबीर कहते हैं कि हमें ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जिससे दूसरों को भी शीतलता का अनुभव हो और इससे आपको भी प्रसन्नता हो. मधुर वाणी औषधि के सामान होती है, जबकि कटु शब्द तीर के समान कान से प्रवेश कर सम्पूर्ण शरीर को पीड़ा देता है.
Doha No. 35 –
बांधो चुप की पोटरी, लागहु अपनी बाट ॥ 35 ॥
Hira Vahan Na Koliye, Jahan Kunjado Ki Haat
Bandho Chup Ki Potari, Lagahu Apni Baat
अर्थ : कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं कि हिरा का दिखावा कभी भी वहां नहीं करना चाहिए जहाँ कुंजड़ों यानी दुष्ट और चोरों का वाश हो, ऐसी जगह तो हीरे की पोटली और अपनी वाणी को और भी कसकर बन्ध लेना चाहिए. यहाँ कबीर का हीरे से अर्थ ज्ञान से हैं और कुंजड़ों का मतलब सांसरिक जीवन में फंसा हुआ व्यक्ति हैं. कबीर के अनुसार ज्ञान और भक्ति की चर्चा वहां न करें जहां केवल सांसरिक विषयों की चर्चा हो रही हो. इसके अलावा उन लोगों को अपनी भक्ति के बारे में न बतायें जो केवल निंदात्मक वचन बोलते हैं.
Doha No. 36 –
साधु वचन जल रूप, बरसे अमृत धार ॥ 36 ॥
Kutil Vachan Sabse Bura, Jari Kar Tan Haar
Sadhu Vachan Jal Roop, Barse Amrut Dhar
अर्थ : कठोर शब्द शरीर को जलाकर रखकर देते हैं. इसीलिए कभी भी किसी को बुरा नहीं बोलना चाहिए. कबीर कहते हैं वाणी साधू की तरह निर्मल होनी चाहिए इससे हमेशा अमृत धार बहती रही हैं.
Doha No. 37 –
यह आपा तो ड़ाल दे, दया करे सब कोय ॥ 37 ॥
Jag Me Bairi Kai Nahi, Jo Man Sheetal Hoy
Yah Aapa To Daal De, Daya Kare Sab Koy
अर्थ : कबीर दास जी कहते हैं जिस मनुष्य के मन में शीतलता हैं उसका संसार में कोई भी बैरी नहीं हैं. वह सभी को समान भाव से देखता हैं. यदि मनुष्य अपना अहंकार को छोड़ दे तो हर कोई दया करने को तैयार हो जाता हैं.
Doha No. 38 –
मोको रोबे सोचना, जो शब्द बोय की होय ॥ 38 ॥
Main Roun Jab Jagat Ko, Moko Rove N Koy.
Moko Rove Sochna, Jo Sabd Boy Ki Hoy.
अर्थ : संत शिरोमणि कबीर दास कहते हैं कि मैं तो जग में सबके लिए रोता हूँ लेकिन मेरा दर्द कोई देख नहीं पता. मेरा दर्द वही समझ सकता हैं जो मेरे शब्द समझता हैं.
Doha No. 39 –
यह तीनों सोते भले, साकित सिंह और साँप ॥ 39 ॥
Sova Sadhu Jgaie, Kare Naam Ka Jap
Yeh Teenon Sote Bhale, Sakit Sinh Aur Sanp
अर्थ : कवि कबीर कहते हैं यदि साधू सोता हैं तो उसे जगाईये क्योंकि उनके जागने से ज्ञान की वर्षा होती हैं लेकिन अधर्मी, शेर और सांप सोते ही भले हैं जो लोगों को कष्ट पहुँचाते हैं.
Doha No. 40 –
मानुष से पशुआ करे दाय, गाँठ से खात ॥ 40 ॥
Avagun Kahun Sharab Ka, Aapa Ahamak Sath
Manush Se Pashuaa Kare Day, Ganth Se Khat
अर्थ : कबीर कहते हैं शराब की लत से मनुष्य को केवल नुकसान ही नुकसान होता हैं, शराब के नशे में इंसान पशु के भांति व्यवहार करने लगता हैं. शराब से उसका शरीर तो बर्बाद होता ही हैं घर की आर्थिक स्थिति भी ख़राब हो जाती हैं. कुछ ऐसे भी लोग जो शराब को छोडऩा तो चाहते हैं, लेकिन छूट नहीं पाती.
Doha No. 41 –
नाना नाच दिखाय कर, राखे अपने साथ ॥ 41 ॥
Baazigar Ka Bandara, Aisa Jiv Man Ke Sath
Nana Nach Dikhay Kar, Rakhe Apne Sath
अर्थ : जिस तरह बाजीगर और बन्दर का साथ होता हैं बाजीगर के इशारे पर बन्दर तरह-तरह के खेल दिखाता हैं ठीक उसी प्रकार जीव और मन के बीच में साथ होता हैं. मन की भावनाये जीव से तरह-तरह के खेल दिखवाती रहती हैं. जिस समय मन भी भावनाये निर्मल हो जाएगी उस दिन यह दुनियादारी भी समाप्त हो जाएगी. यह अपने आपसे निर्मल नही होती, इसे तो काबू मे करना पड़ता है और यह गुरु के बिना यह काबू मे नही आ सकती है.
Doha No. 42 –
चुम्बक बिना निकले नहीं कोटि पटन को फ़ूट ॥ 42 ॥
Ataki Bhal Sharir Me Teer Raha Hain Tut
Chunbak Bina Nikale Nahi Koti Patan Ke Phot
अर्थ : कबीर कहते हैं जिस प्रकार योद्धा के शरीर में भाल की टूटी नोंक चुंबक के बिना निकालना असंभव हैं ठीक उसी प्रकार मन की बुराई हैं वह सतगुरु रूपी चुंबक के बिना नहीं निकलने वाली हैं.
Doha No. 43 –
ह्रदय नाम न जपेगा, यह जपनी क्या होय ॥ 43 ॥
Kabira Japana Kaath Ki, Kya Dikhlawe Moy
Hridya Naam Na Japega, Yah Japani Kya Hoy
अर्थ : कबीर कहते हैं मेरे समक्ष लकड़ी की बनी माला को जपकर क्या फायदा होने वाला हैं? जब तक की आपका मन ईश्वर का नाम नहीं लेगा तब तक इस जाप से कुछ लाभ नहीं होगा. इसीलिए माला फेरने के बजाय मन की माला जपना, मन में अंदर से परिवर्तन करना महत्वपूर्ण है.
Doha No. 44 –
पतिवृता के रूप पर, वारो कोटि सरूप ॥ 44 ॥
Pativrata Maili, Kali Kuchal Kurup
Pativrata Ke Rup Me, Vaaro Koti Sarup
अर्थ : पवित्रता मैली ही भली हैं फिर चाहे वह काली हो, फटी साडी पहने हुए हो या कुरूप हो. इस पवित्रता के रूप पर करोड़ों सुन्दरियों को न्यौछावर कर देता हूँ.
Doha No. 45 –
एक कबीरा ना मुआ, जेहि के राम अधार ॥ 45 ॥
Baidh Mua Rogi Mua, Mua Sakal Sansaar
Ek Kabira Na Mua, Jehi Ke Ram Aadhar
अर्थ : कबीर इस दोहे में कहते हैं यह संसार एक नश्वर दुनिया हैं फिर चाहे चिकित्सक हो या कोई सभी को एक दिन मरना हैं. लेकिन जिसने भी राम रूपी सहारा ले लिए वह अमर हो जाता हैं.
Doha No. 46 –
हद बेहद दोनों तजे, ताको भता अगाध ॥ 46 ॥
Har Chaale To Manav, Behad Chale So Sadh
Had Behad Dono Taje, Taako Bhata Agaadh
अर्थ : कबीर के अनुसार जो धीरे-धीरे (थोड़ा थोड़ा जप करते है) हद में चले वो मानव है, जो बेहद तेज चले वो साधु है और जो चलते ही नही सोये रहते है उनके साथ क्या अगाध हुआ, पता नही?
Doha No. 47 –
रहे कबीर पाखण्ड सब, झूठे सदा निराश ॥ 47 ॥
Raam Rahe Ban Bhitare Guru Ki Puja Na Aas
Rahe Kabir Pakhand Sab, Jhute Sada Niraash
अर्थ : कबीर कहते हैं राम-राम मन से जपते है लेकिन गुरू के उपदेशों को नही मानते, गुरू सेवा की इच्छा नही करते, वे सब पाखंडी है, झुठे है, निराश रहते है उनकी झुठी भक्ति का कोई फल प्राप्त नही होता.
Doha No. 48 –
वाके संग न लागिये, खाले वटिया काँच ॥ 48 ॥
Jaake Jivya Bandhan Nahi, Hraday Me Nahi Sanch
Vaake Sangh Na Magiye, Khale Vatiya Kanch
अर्थ : संत शिरोमणि कबीर दास कहते हैं जिस व्यक्ति का अपनी जीभ पर नियंत्रण नहीं हैं और जिसके ह्रदय में सच्चाई नहीं हैं उस इंसान के साथ चलने से आपको कभी भी लाभ प्राप्त नहीं होगा. इसलिए ऐसे व्यक्तियों के साथ संयम से और खुद को बचाते हुए व्यवहार करना चाहिए. अगर यह संभव नहीं तो उनसे दूर रहो.
Doha No. 49 –
सतगुरु मिले अनेक फल, कहें कबीर विचार ॥ 49 ॥
Tirath Gaye Te Ek Fal, Sant Mile Fal Chaar
Satguru Mile Aneka Fal, Kahe Kabir Vichar
अर्थ : संत कबीर कहते हैं तीर्थ यात्रा पर जाने से एक फल की प्राप्ति होती हैं, संत महात्माओ के सत्संग से चार फलोँ की प्राप्ति होती है और अगर सद्गुरु ही मिल जाएं तो समस्त पदार्थोँ की प्राप्ति हो जाती है फिर किसी वस्तु की इच्छा मन मे नही रहती.
Doha No. 50 –
प्राण तजे बिन बिछड़े, सन्त कबीर कह दीन ॥ 50 ॥
Sumaran Se Man Laeye, Jaise Pani Bin Meen
Pran Taje Bin Bichhade, Sant Kabir Kah Din
अर्थ : कबीर कहते हैं सुमिरन इस तरह करो जैसे मछली पानी का करती हैं. वह कभी भी पानी को भूलती नहीं. जैसे ही पानी से उसका साथ छूटता हैं वह अपने प्राण त्याग देती हैं. वही प्रकार सुमिरण (ईश्वर का स्मरण) का भी स्वरुप हैं. जिसके मन में ईश्वर का नाम रम जाता हैं, उसके सभी काम पूर्ण और तृप्त हो जाते हैं.
इसे भी पढ़े :
Sir is it possible ki aap kabir ji ke aage ke doho ka bhi meaning likh sake
Very nice and knowledge
Kya khoob likha hai Kabir ne.