किसान शायरी | Kisan Status, Quotes, Shayari in Hindi

किसान शायरी | Kisan Status, Quotes, Shayari in Hindi

Kisan Attitude status in hindi

एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं.

ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा.

kisan Attitude status in hindi

ऐ ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे,
अबकी बरस मानसून अच्छा दे दे.

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.

Kisan Quotes

छत टपकती हैं,
उसके कच्चे घर की,
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की.

शुक्र हैं कि बच्चे अब शर्म से नही मरेंगे,
चुल्लू भर पानी के लिए खुदा दे दुआँ करेंगे.

Kisan Ka Beta Message

मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ.

Kisan Ka Beta Status

जिसकी आँखो के आगे,किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे,कल जो किया वो भूल गया.

किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी.
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी.

Kisan Ka Beta Quotes

उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.

मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,
कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान.

kisan Attitude status in hindi

भगवान का सौदा करता हैं,
इंसान की क़ीमत क्या जाने.
जो “धान” की क़ीमत दे न सक,
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने.

लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे.
जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे.

Kisan Ka Beta Shayari

कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में.

किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं,
बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.

पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं.
सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं.
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं.
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं.
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं.
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं.

मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर,
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर.

kisan Attitude Message in hindi

हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए,
संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए,
कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए,
विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए.

कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं,
क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये,
खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं.

kisan Attitude status in hindi

ये मौसम भी कितनी बेईमान हैं,
बारिश न होने की वजह से मरा इक किसान हैं.

छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की,
फिर भी “बारिश” हो जाये, तमन्ना हैं किसान की.

नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान,
चिडियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान.

किस लोभ से “किसान” आज भी, लेते नही विश्राम हैं,
घनघोर वर्षा में भी करते निरंतर काम हैं.

परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं

बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की.

ग़रीब के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में.

kisan Attitude status in hindi

दीवार क्या गिरी किसान के कच्चे मकान की,
नेताओ ने उसके आँगन में रस्ता बन दिया.

किसान के लड़के ने अपने नाम के आगे “डाक्टर” जोड़ लिया,
गाँव में हल ने कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया.

कितने अजब रंग समेटे हैं, ये बेमौसम बारिश खुद में,
अमीर पकौड़े खाने की सोच रहा हैं तो किसान जहर.

ज़िन्दगी के नगमे कुछ यूँ गाता,
मेहनत मजदूरी करके खाता,
सद्बुद्धि सबको दो दाता,
हम है, अगर हैं अन्नदाता.

क्या दिखा नही वो खून तुम्हें,
जहाँ धरती पुत्र का अंत हुआ,
सच को ये सच नही मान रहा,
लो आँखों से अँधा भक्त हुआ.

किसान की समस्या खत्म नही होती,
नेताओ के पास पैकेज अस्सी हैं,
अंत में समस्या खत्म करने के लिए,
किसान चुनता रस्सी हैं.

फूल खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे मालिक,
धरती जितनी प्यासी हैं उतना तो जल दे मालिक.

kisan Attitude status in hindi

चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ.
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ.

किसान खुल के हँस तो रहा हैं फ़क़ीर होते हुए,
नेता मुस्कुरा भी न पाया आमिर होते हुए.

कीमत तो खूब बड़ गई शहरों मे धान की,
बेटी विदा न हो सकी फिर भी किसान की.

मुल्क मे जो सब से ज्यादा परेशान है.
उसी मेरे भाई का नाम किसान है.

Leave a Comment