केंजेन वाटर क्या होता हैं जानिए इसके फायदे | Kangen Water in Hindi

Kangen water Details, effect on health, Benefits in Hindi |केंजेन वाटर क्या होता हैं, इसे इस्तेमाल करने के फायदे और सेहत पर पड़ने वाला प्रभाव

जापान की एक मशहूर कंपनी Enagic का Kangen वाटर भारत में बहुत प्रचलित हो रहा हैं. विश्व और भारत के मशहूर नेता, अभिनेता, खिलाडी जैसे बराक ओबामा, बिल गेट्स और विश्व के टॉप एथलीट इसका उपयोग करते हैं.

क्या हैं Kangen वाटर (What is Kangen Water)

जापान की Enagic नाम की कंपनी ने एक ऐसी मशीन बनाई हैं जो वाटर को फ़िल्टर करने का काम करती हैं. और उस पानी को Kangen वाटर कहा जाता हैं. यह कंपनी लगभग 45 वर्ष पुरानी हैं. इस कंपनी ने अपने पहले 20 सालों में इस पानी को सिर्फ अस्पतालों को दिया था. परन्तु अब सामान्य लोगो को लाभ पहुँचाने की दृष्टि से इसे सभी के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा हैं.

Kangen Water in Hindi

Kangen एक जापानी शब्द हैं जिसका मतलब अपने पुराने रूप से वापस आना. विश्व के सबसे बेहतरीन डॉक्टर हिरोमी शिन्या भी अपने बहुत से लेखों में इस पानी के फायदे के बारे में लिख चुके हैं.

Kangen वाटर के गुण और फायदे (Kangen Water Benefits)

इस मशीन के द्वारा प्राप्त पानी में एंटी ओक्सिडेंट, एल्कलाइन और माइक्रो क्लस्टर्स का गुण होता हैं.

एंटी ओक्सिडेंट (Anti Oxident)

Kangen Water in Hindi

मनुष्य का शरीर अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार अपने भोजन के द्वारा ORP (ऑक्सीडेशन रिडक्शन पोटेंशियल) ग्रहण करता हैं. ये OPR हमें शरीर में जल्दी से नए टिश्यू का निर्माण करती है. आसान शब्दों में कहा जाये तो यह मनुष्य की बुढा होने की प्रक्रिया को धीरे करती है. जिससे आदमी अधिक उम्र में भी जवान दिखता हैं. सामान्य भोजन और जूस में -100 ORP होते हैं. परन्तु केंजेन वाटर में -400 ORP होते हैं.

एल्कलाइन

Kangen पानी एल्कलाइन होता हैं जो हमारे शरीर में एसिडिटी के स्तर को नियंत्रित करता हैं. जो हमारे पाचन क्रिया को बेहतर बनाता हैं और जो शरीर में कैंसर, कोलेस्ट्रॉल आदि गंभीर बीमारियों के होने की सम्भावना को बहुत ही कम कर देता हैं.

KANGEN वाटर मशीन

इस मशीन की कीमत 2,50,000 से लेकर 1,50,000 रूपये हैं. मुख्य रूप से यह चार अलग-अलग केटेगरी में उपलब्ध हैं. हर मशीन की अपनी अलग क्षमता हैं. इनमे कोई मशीन 6 लीटर पानी प्रति मिनिट और कोई मशीन 3 लीटर प्रति मिनिट पानी फ़िल्टर करती हैं. यह मशीन 5 साल की वारंटी के साथ मिलती हैं और इस मशीन की लाइफ 15 से 20 साल की होती हैं.
जब यह मशीन आपके घर आती हैं तो इस मशीन के साथ एक मेम्बरशिप कार्ड भी आता हैं. जिसके अनुसार आप भी इस मशीन को डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा या आपके रिफरेन्स से यह मशीन खरीदता हैं तो आपको 13000 रूपए कमीशन के रूप में मिलते हैं और यह कमीशन अपनी सेलिंग के अनुसार बढता जाता हैं.

Kangen Water in Hindi

इसे भी पढ़े :

18 thoughts on “केंजेन वाटर क्या होता हैं जानिए इसके फायदे | Kangen Water in Hindi”

Leave a Comment