Online Process for Finding MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha in Hindi| मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी भू अभिलेख ऑनलाइन की ऑनलाइन प्रक्रिया
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप मध्यप्रदेश ऑनलाइन खसरा खतौनी भू अभिलेख की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. यह देखने में आता हैं कि मध्यप्रदेश भू अभिलेख, खसरा, खतौनी, भू नक्शा के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. आज हम आपको यह बताएँगे कि कैसे घर बैठे-बैठे भू अभिलेक, खसरा, खतौनी, भू नक्शा के बारे में पता लगाया जा सकता हैं.
1. सबसे पहले आपको इस mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा या फिर इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे. जैसे ही यह वेबसाइट खुलेगी, आपको free service निःशुल्क सेवा पर क्लिक करना होगा.
2. उसके बाद आपको खसरा/Khasra, बी-1/B-1, नक्शा प्रतिलिपि/Map Copy के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
3. खसरा/खतौनी की जानकारी के लिए आपको अपना जिला, तहसील, रा.नि.म. (राजस्व निरीक्षक मंडल), पटवारी हल्का और गांव का चयन करना होगा.
4. इसके बाद आपको सुरक्षा कोड में दिए गए शब्द या संख्या को भरना होगा और विवरण देखने के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर खसरा बी-1 नक्शा के विकल्प पर क्लिक कर आप प्रिंट ले सकते हैं. जो कुछ इस तरह दिखाई देगा.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आप निःशुल्क सेवा नियंत्रण पटल पर उपलब्ध अन्य सेवा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एक और प्रक्रिया के माध्यम से आप खसरा, खतौनी, भू नक्शा आदि की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मध्यप्रदेश खसरा(खतौनी) भू-अभिलेख जानकारी (MP Bhulekh Online Process in Hindi)
1. सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश सरकार की वैबसाइट landrecords.mp.gov.in को खोलना हैं. या आप इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मध्यप्रदेश का नक्शा दिखाई देगा.
2. इसके बाद आप जिस जिले की जानकारी चाहते है उस पर क्लिक करे. उसके बाद संबंधित खसरा/खतौनी देखने के लिए अपनी तहसील का चयन करे. फिर ग्राम के रा.नि.मं (राजस्व निरीक्षक मण्डल) व पटवारी हल्का की जानकारी के लिये संबन्धित तहसील के सामने गॉव की सूची पर क्लिक करें.
3. गाँव की सूची पर क्लिक करके जानकारी का पेज खुल जाएगा.
4. इसके बाद सभी खसरे की जानकारी प्राप्त करने के लिए कुल खसरे पर क्लिक करें.
आप चाहे तो सभी जरूरी जानकारी भरकर भूलेख खसरा खतौनी का प्रिंट आउट नकल निकाल सकते है.
आयुक्त भू अभिलेख ऑनलाइन खसरा(खतौनी), किश्तबन्दी, नक्शा (MP Khasra Khatauni Online Process in Hindi)
1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट mpbhuabhilekh.nic.in को ओपन करे. या इस वेबसाइट पर जाने के लिए यह इस लिंक पर क्लिक करे.
2. इसके बाद आपको नए खुले हुए पेज पर, जिला, तहसील, आर आई (RI), हल्का (Halka) और गाँव का नाम चुनना होगा.
3. फिर दिये गए स्थान पर प्लॉट नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
4. जैसे ही आप प्लॉट नंबर दर्ज करेंगे. आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. जिसमें खसरा नंबर, धारक का नाम, प्रकार, भूमि क्षेत्रफल आदि शामिल होगा. इसके साथ ही आपको खसरा, किश्तबन्दी और नक्शा का प्रिंट आउट लेने का विकल्प दिखाई देगा.
5. जैसे ही आप नक्शे पर क्लिक करेंगे उसका प्रिंटआउट मिल जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर और पता (MP Bhulekh Helpline Number and Address)
सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन या पते पर संपर्क कर सकते है.
Commissioner Land Records & Settlement, Madhya Pradesh,
Moti Mahal, Gwalior (M.P.), PIN – 474007
आयुक्त भू अभिलेख एवं बन्दोबस्त, मध्यप्रदेश,
मोती महल, ग्वालियर (म.प्र.), पिन:- 474007
फोन: 0751-2441200, Fax:- 2441202.
इसे भी पढ़े: मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की विस्तृत जानकारी
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की पूर्ण जानकारी विस्तार से