भारत के शीर्ष 10 नासा वैज्ञानिक | Top Indian Scientist Who Worked in NASA

भारतीय मूल के शीर्ष 10 वैज्ञानिक की सूची जो नासा के लिए काम कर चुके हैं | List of Top Indian Scientist Who Worked For NASA

नासा का पूरा नाम नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है, संयुक्त राज्य अमेरिका की इस सरकारी एजेंसी का काम शोध और एयरोस्पेस के बारे में प्रयोग करना और जानकारियां निकालना है. इस संगठन के बिना पूरी दुनिया में लोगों को एयरोस्पेस, ग्रहों, सौर प्रणाली, सितारों और कई अन्य बातों का ज्ञान ही नहीं हो सकता था.

List of Indian Scientist of NASA

क्या आप जानते है भारत के भी कई वैज्ञानिक अमेरिका की इस सरकारी एजेंसी में अपनी सेवाएं दे रहे है. आइये जानते है उनमें से 10 बड़े वैज्ञानिकों के बारे में..

1. कल्पना चावला (Kalpana Chawla)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa1

कल्पना ने 1988 में नासा के साथ काम शुरू किया. वह भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला भी थी. वे कोलंबिया अन्तरिक्ष यान हादसे में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थीं.

2. अनीता सेनगुप्ता (Anita Sengupta)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa2

अनीता पेशे से भारतीय अमेरिकी महिला एयरोस्पेस इंजीनियर है. वह लॉस एंजिल्स में नासा की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला में परियोजना प्रबंधन के पद पर कार्यरत है. अनीता ने “क्यूरोसिटी रोवर” जो मंगल ग्रह की सतह पर जाने में कामयाब हुआ की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

3. डॉ. मैया मेय्यप्पन (Dr. Meya Meyappan)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa3

एक उत्कृष्ट भारतीय वैज्ञानिक जो अन्वेषण प्रौद्योगिकी में नासा के मुख्य वैज्ञानिक है.

4. अश्विन आर. वसवादा (Ashwin Vasavada)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa4

यह एक अवार्ड विजेता वैज्ञानिक है जो वर्तमान में नासा में ही कार्यरत है. अश्विन मंगल, बृहस्पति और शनि पर मौसम के बारे में शोध करने के लिए प्रसिद्द है.

5. डॉ. कमलेश लुल्ला (Dr. Kamlesh Lulla)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa5

अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान के शोध कार्य में कमलेश सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक है. अमेरिकी सरकार इन्हें नासा में 25 वर्ष पुरे करने पर सम्मानित भी कर चुकी है.

6. शर्मीला भट्टाचार्य (Sharmila Bhattacharya)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa6

इनके पास आण्विक जीवविज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त है. शर्मीला पहली वैज्ञानिक है जिसने एक प्लेन वैज्ञानिक के तौर पर अमेरिकी रक्षा कंपनी में काम किया. वह वर्तमान में नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में सिलिकॉन वैली, कैलिफोर्निया में काम कर रही है.

7. सुनीता विलियम्स (Sunita Williams)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa7

सुनीता विलियम्स अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला है. इन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रुप में 195 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व किर्तिमान स्थापित किया है.

8. डॉ. मधुलिका गुहाथाकुर्ता (Madhulika Guhathakurta)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa8

हेलिओफिजिक्स, नासा की स्टडी सौर प्रणाली की दिशा में सूर्य के प्रभाव के बारे में उनके द्वारा ही प्रबंधन किया गया था. मधुलिका ने अपनी मास्टर डिग्री खगोल भौतिकी में दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की.

9. डॉ. सुरेश बी. कुलकर्णी (Dr. Suresh B Kulkarni)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa9

डॉ. सुरेश की बदोलत ही नासा ने 55 सफल स्पेस शटल लांच किये है.

10. डॉ. अमिताभ घोष(Dr. Amitabh Ghosh)

top-10-indian-scientist-who-worked-in-nasa10

नासा मार्स पाथफाइंडर अवार्ड से नवाजे जा चुके डॉ अमिताभ ने मंगल गृह के अध्ययन में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

यह 10 वैज्ञानिक जिन्होंने नासा के लिए काम किया, इनके बिना नासा कुछ भी नहीं है.

इसे भी पढ़े :