शावना पांड्या का जीवन परिचय | Shawna Pandya Biography In Hindi

Shawna Pandya Biography In Hindi शावना पांड्या इन दिनों चर्चा का विषय हैं. यदि खबरों की माने तो भारतीय मूल की तीसरी महिला बन सकती हैं, जो अंतरिक्ष मे जा सकती हैं.

शावना पांड्या का जीवन परिचय (Shawna Pandya Biography Hindi)

शावना पांड्या एक कनाडियन महिला हैं जो एक अंतरिक्ष यात्री और एक गोताखोर हैं. जो PoSSUM (Polar Suborbital Science in the Upper Mesosphere) और PHEnOEM नाम के प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं.

अपनी मेहनत और बुध्दिमत्ता के दम पर इन्होंने जल्द ही सफलता हासिल कर ली.

शावना एक पायलट भी हैं बाल्य चिकित्सा के क्षेत्र में हृदय सर्जरी में सहायक रही हैं. इसके अलावा ये एक Civiguard नाम की कंपनी की सह-संचालक भी हैं. वह नासा-जॉनसन स्पेस सेंटर में प्रशिक्षु भी रह चुकी हैं.

शावना को संगीत के क्षेत्र में भी गहरी रुचि हैं. जब उनके पास खाली वक़्त होता हैं तो वह गाना गाती हैं. पियानो और गिटार बजाती हैं. शावना चैरिटी संस्थाओं को भी बहुत समर्थन देती हैं.

नाम :- शावना पांड्या
नागरिकता:- भारतीय – कनाडियन
जन्म स्थल:- ब्रैंडन, मनिटोबा
पिता:- सतीश स्टीव पांड्या
माँ:- इंदिरा पांड्या

प्रारंभिक जीवन (Shawna Pandya Intial Life)

शावना पांड्या के माता-पिता भारतीय मूल के नागरिक हैं वो मुम्बई, महाराट्र से संबंध रखते हैं. शावना का जन्म ब्रैंडन, मनिटोबा में हुआ लेकिन वो अपने भाई के यहाँ अल्बर्टा में पली बढ़ी. अपने विद्यार्थी जीवन मे शावना गणित और विज्ञान में ख़ास रुचि रखती थी. वो इन विषयों में अच्छे नंबर लाने के लिए खूब मेहनत भी करती थी. इसके अलावा इतिहास और भाषाई विषयों में भी एक अच्छी विद्यार्थी थीं. Shawna Pandya Biography Hindi

इनके अनुसार ज्ञान हासिल करने की कोई सीमा नही हैं. अपने युवावस्था के दहलीज़ पर पहुचते ही इनकी आंखों में अंतरिक्ष यात्री बनने के सपने सजने लगे. हाई स्कूल पास करते ही इन्होंने University of Alberta में तंत्रिका विज्ञान (neuroscience ) में प्रवेश लिया.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) करने का निर्णय लिया.

इसके साथ साथ International Space University Master’s Program का भी हिस्सा बनने का आवेदन किया.

सौभाग्य से ये दोनों जगह चुनी गई. तत्पश्चात मेडिकल की पढ़ाई से एक साल का ब्रेक लेकर ये International Space University Master’s Program का हिस्सा बनी .

इसे भी पढ़े :जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय

करियर (Shawna Pandya Carrer)

शावना सिटीजन एस्ट्रोनॉट का कोर्स करने से पहले जर्मनी के European Astronaut Centre में चिकित्सक सहायिका के रुप मे कार्यरत थी.

अपने करियर के प्रारंभिक दिनों में शावना को मेडिकल और एस्ट्रोनॉट जुड़ी हुई खोज करने में बहुत गहरी रुचि थी. इस क्षेत्र में इन्होंने कई रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया.

स्पेस मेडिसिन और टेलीमेडिसिन के बारे में इन्होंने मुख्य रूप से रुचि दिखाई.

PoSSUM & PHEnOM प्रोग्राम (PoSSUM & PHEnOM Programs Hindi)

सन 2016 में शावना को दो बड़े प्रोजेक्ट में काम करने और सीखने का बड़ा अवसर मिला जो इस प्रकार हैं

1. Polar Suborbital Science of the Upper Mesosphere (PoSSUM)

2. Physiological, Health and Environmental Observations in Microgravity (PHEnOM).

PoSSUM का मकसद ऐसे बादलों का परीक्षण करना था जो रात में चमकते हैं.

इसके अंतर्गत इन बादलों के बनने का कारण और इनके आस-पास से गुजरने वाली उड़ानों का इन पर क्या प्रभाव होगा इसका अध्ययन शामिल हैं.

जबकि PHEnOM का उद्देश्य human physiology (शरीर क्रिया विज्ञान) का अध्ययन शामिल हैं.

इसे भी पढ़े :विशाल करवाल का जीवन परिचय
इसे भी पढ़े :महेंद्र सूरी का जीवन परिचय

Leave a Comment