कजरी तीज का महत्व, तिथि और पूजा विधि | Kajari Teej Vrat Katha in Hindi

कजरी (कजली, सातुड़ी, बड़ी) तीज का महत्व, पूजा विधि, तिथि व शायरियाँ | Kajari (Kajali, Satudi, Badi) Teej Mahatav, Puja Vidhi, tithi and Shayari in Hindi

भारत में तीज और त्यौहारों का बड़ा ही महत्व हैं. महिलाओं के जीवन में तीज पर्व का बड़ा ही महत्व हैं. भारत में मुख्य रूप से चार तीज मनाई जाती हैं.

इन चारों को मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों में एक पर्व के रूप में मनाया जाता हैं.

कजरी तीज का महत्व (Kajari Teej Ka Mahatav)

कजरी तीज, जिसे कजली तीज और सातूड़ी तीज भी कहा जाता हैं. यह मुख्यतः सुहागन महिलाओं और लड़कियों का पर्व हैं. पूरे वर्ष हरतालिका तीज की तरह ही इस तीज का भी महिलाऐं इंतज़ार करती हैं. वैवाहिक जीवन की सुख समृद्धि के लिए सुहागन महिलाएँ यह व्रत करती हैं और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत करती है.

कजरी तीज तिथि (Kajari Teej Tithi)

हिन्दू पंचांग के अनुसार यह तीज पर्व भादो मास में कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि को मनाई जाती हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह तिथि जुलाई या अगस्त के महीने में आती है. वर्ष 2018 में यह तीज 29 अगस्त, बुधवार के दिन मनाई जाएगी.
Kajari Teej Vrat Katha in Hindi

कजरी तीज की परंपरा और नियम(Kajari Teej Tradition and Rules)

  • इस तीज के त्यौहार के दिन घरो में झुला लगाया जाता हैं. इस दिन झूला झूलने की भी परंपरा हैं.
  • इस दिन सुहागन महिलाएं और कुवारी लड़कियां निर्जला उपवास रखती हैं. परन्तु गर्भवती महिलाएं फलाहार कर सकती है.
  • इस दिन महिलाएं रात भर जागरण और भजन करती है.
  • इस दिन गेहूँ, चना और जौ के सत्तू के लड्डू बनाने की परंपरा हैं.
  • जब महिलाएं रात्रि में चंद्रमा को अर्ध्य देकर अपना उपवास खोलती हैं. तो सत्तू के लड्डू खाकर ही व्रत खोला जाता हैं.
  • यदि चंद्रमा उदय होता हुआ नहीं दिख रहा हो तो रात्रि में लगभग 11:30 बजे आसमान की ओर अर्ध्य देकर उपवास को खोला जा सकता हैं.

Kajari Teej Vrat Katha in Hindi

कजरी तीज की कथा (Kajari Teej Katha)

एक गाँव में किसान के चार बेटे थे. उनमे से तीन बेटों की पत्नियों के परिवार आर्थिक रूप से संपन्न थे. परन्तु सबसे छोटे बेटे की पत्नी का परिवार गरीब था. भादो के मास में सातूडी तीज के पर्व पर ससुराल से सत्तू आने की परंपरा हैं. परंपरा के अनुसार तीनो बड़ी बहुओं के मायके से सत्तू आया लेकिन छोटी बहु के यहाँ से नहीं आया. जिसके कारण छोटी बहुत का मन उदास हो गया. पति ने उससे उदासी का कारण पुछा तो उसने सारी बात बताई और पति को सत्तू लाने के लिए कहा. उसका पति सत्तू लेने के लिए बाजार में गया परन्तु उसे कही भी सत्तू नहीं मिला. वह अपनी पत्नी को नाराज नहीं देखना चाहता था. इसी उद्देश्य से रात के समय एक किराने की दुकान में गया और चने, गेहूँ और जौ लेकर पिसने लगा. तभी दुकान का मालिक आ गया और उसने पुछा क्या कर रहे हो. तब उसने पूरी कहानी सुनाई और कहा कि मेरे लिए यह सत्तू घर लेकर जाना बहुत जरूरी हैं. यह सुनकर दुकान मालिक ने कहा कि अब आप घर चले जाएँ. आज से आपकी पत्नी मेरी बेटी हैं और उसका मायका मेरा घर है.

अगले दिन वह दुकान मालिक ने अपने कहे अनुसार विभिन्न प्रकार के सत्तू और पूजा का सामान उस व्यक्ति के यहाँ भेज दिया. जिसे देखकर छोटी बहु बहुत खुश हो गयी. उसके पति ने उसे बताया की यह उसके धर्म पिता ने भेजा हैं. कजरी तीज का व्रत रखने से सौभाग्यवती स्त्री के परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और भगवान किसी न किसी रूप में उनकी अवश्य मदद करता है.

Kajari Teej Vrat Katha in Hindi

कजरी तीज पूजन विधि (Kajari Teej Puja Vidhi)

  1. कजरी तीज के दिन पूजन के स्थान पर मिट्टी और गोबर की सहायता से एक छोटी सी तालब जैसे आकृति का निर्माण करना चाहिए. नीम की एक डगाल को उसमे लगा दे. फिर उस पर पूजा के लाल कपडे की ओदनी लगा थे. उस तालाब में कच्चा दूध और ताजा जल डाले. कलश में आम के पत्ते लगाकर उसे चावल के धान पर स्थापित करे.
  2. उसके बाद गणेश जी और माता जी की मूर्ती विराजमान करे.
  3. सर्वप्रथम भगवान की प्रतिमाओं का दूध और गंगा जल से अभिषेक करे और नई पोशाक पहनाएं.
  4. कलश पर मेहँदी, रोली, कुमकुम, अबीर, गुलाल, चावल और नाडा चढ़ाकर पूजन प्रारंभ करे.
  5. उसके बाद गणेश जी और माताजी को भी मेहँदी, रोली, कुमकुम, अबीर, गुलाल, चावल और नाडा चढ़ाएं.
  6. मंदिर की दीवार या पूजा स्थल की दीवार पर कुमकुम, हल्दी और काजल की 13-13 बिंदिया लगाएं.
  7. पूजा के स्थान पर बनाए गए तालाब के पास में दीपक जलाएं. विधिवत पूजन करने के बाद व्रत की कथा का वाचन करना चाहिए.
  8. कथा के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देने की परंपरा हैं. चन्द्रमा को जल के छीटे देकर कुमकुम और चावल चढ़ाएं.
  9. चांदी की अंगूठी और धान के दाने लेकर जल चन्द्रमा की ओर समर्पित करे और अपने नियत स्थान पर खड़े होकर चार बार परिक्रमा करे.

यह भी देखे :

कजरी तीज की शायरियां(Kajari Teej Shayari)

#1
सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार

#2
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

#3
आया रे आया कजरी तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
कजरी तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

कजरी तीज की स्टेटस(Kajari Teej Status In Hindi)

#4
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
कजरी तीज की हार्दिक बधाई

#5
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

#6
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये कजरी का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
कजरी तीज की बधाई

#7
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

#8
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार

#9
कजरी तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
कजरी तीज की हार्दिक बधाई

#10
मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

#11
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार

Leave a Comment