Rohit sharma, Wife, Family, Biography in hindi| जानिए रोहित शर्मा की पूरी जीवनी

नमस्कार
दोस्तों आज हम लाये है एक ऐसे शख्स की जानकारी जिसके बनायेबी गये रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में भी लोग नहीं सोचते है, क्योंकि वो रिकॉर्ड नहीं कीर्तिमान है जो इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में प्राप्त किया है. जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है क्रिकेट की दुनिया के स्टार बल्लेबाज़ rohit sharma की, जो अभी भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान है. जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बता दे की rohit sharma by profession एक क्रिकेटर है जो सीधे हाथ के बल्लेबाज़ है. अभी भारतीय क्रिकेट टीम में leamited over match के उपकप्तान भी है.
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi

rohit sharma age

तो दोस्तों शुरू से बात करते है, rohit sharma का जन्म 30 अप्रैल 1987 में बनसोड, नागपुर में हुआ था. rohit sharma की माँ का नाम पूर्णिमा शर्मा है जो विशाखापट्नम से है. rohit sharma के पिताजी का नाम गुरुनाथ शर्मा है. rohit sharma के पिताजी भी क्रिकेटर थे जो अपनी फ़र्म के लिए क्रिकेट खेला करते थे. rohit sharma का बचपन बहुत मुश्किलों में निकला था. rohit sharma को बचपन से क्रिकेट से बहुत लगाव था. rohit के पिताजी की आय बहुत कम थी इसीलिए रोहित को शुरू से उनके दादा जी और चाचा ने अपने पास रखा.

rohit sharma family photo

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi


Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
rohit sharma के चाचा मुंबई में बोरीवली में रहते थे, और रोहित भी उन्ही के साथ रहते थे. सप्ताह के आखरी दिन rohit sharma अपने माता पिता से मिलने जाया करते थे जो एक सिंगल रूम में डोम्बिवली में रहा करते थे. rohit sharma के एक बड़े भाई है जिनका नाम विशाल शर्मा है.

जैसा की हमने जीकर किया था rohit sharma को क्रिकेट का बहुत शौक था, रोहित की इसी इच्छा को देखते हुए उनके चाचा ने उन्हें अपने पैसों से एक Cricket camp में शामिल कराया. जहां रोहित की दिनेश लाद से मुलाकात हुई, दिनेश ने rohit sharma के खेल को देखते हुए कहाँ की उन्हें अपना वर्तमान स्कूल छोड़कर स्वामी विवेकानंद स्कूल में दाखिला लेना होगा क्योंकि उन्हें उनके खेल के लिए उस स्कूल में ज्यादा सुविधाएँ मिलेगी.

rohit sharma home

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi

Rohit sharma बताते है की वो समय सबसे मुश्किल समय था क्योंकि स्वामी विवेकानंद स्कूल बहुत महंगा था जिसकी फीस भर पाना रोहित के लिए नामुमकिन था. पर रोहित की लगन को देखते हुए कोच दिनेश लाद कोशिश की और इसी वजह से रोहित को स्कॉलरशिप मिल गयी और उन्हें 4 साल तक कोई पैसा नहीं देना पड़ा.
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी पर कोच ने उनकी बल्लेबाज़ी को देखा, चुकी रोहित बल्लेबाज़ी भी अच्छी करने लगे थे तो कोच ने उन्हें टीम में 8वा स्थान से सीधा ओपनिंग करने को कहाँ. रोहित ने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और उन्होंने गैरिस और गिल्स शील्ड टूर्नामेंट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और लाइफ का पहला शतक लगाया. और उसके बाद रोहित लगातार चलते रहे और अच्छा प्रदर्शन करते रहे. Rohit sharma ने अपना इंटरनेशनल करियर 20 वर्ष की आयु में शुरू किया था. रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर्स की नजर में जल्दी ही आ गये थे. इसीलिए उनका सिलेक्शन इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ. उन्होंने अपना पहला अन्तराष्ट्रीय मैच 23 जून 2007 को Ireland खिलाफ के खिलाफ खेला था.

Rohit sharma, wife, family, centaury

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
नवम्बर 2013 में उन्होंने अपने पहले 2 टेस्ट मैच में लगातार 2 शतक लगाये जिससे उनका कद टीम में और बढ़ गया. Rohit sharma को 2013 में भारतीय टीम की ओपनिंग दी गयी थी जब लेकर आज तक वे ओपनिंग ही करते आ रहे है. और जब से उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाज़ के तौर पर ओपनिंग शुरू की की उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये है.

Rohit sharma Wife | rohit Sharma Family

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
रोहित शर्मा की फैमिली की बात करे तो उनके परिवार का जीकर हमने ऊपर किया था अब बात करते है रोहित शर्मा की वाइफ रितिका की, रोहित शर्मा ने एक दिन सोशल मीडिया पर अपने साथ एक लड़की का फोटो अपलोड किया, जिसे देख सब तरफ तहलका मच गया बाद में पता चला की ये रोहित की होने वाली पत्नी है. फिर रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका साजदेह के साथ शादी कर ली.

Rohit sharma Records | Rohit sharm Centaury

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
वेसे तो रोहित शर्मा के नाम बहुत से कीर्तिमान है पर हम अगर कुछ खास की बात करे तो उन्हें 2015 में अर्जुन पुरुस्कार मिला हुआ है. रोहित शर्मा के नाम अब तक 3 दोहरे शतक शामिल है जो आज तक किसी बल्लेबाज़ ने नहीं बनाये है. rohit sharma को 2013 और 2014 में एकदिवसीय मैच के लिए सर्वक्षेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया है. यहाँ तक की एकदिवसीय मैच में एक मैच का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है.

अभी हाल ही में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया, ये मैच 14 जनवरी 2018 को सेंटजॉर्ज पार्क में खेला गया था जिसमे इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाये थे. इस मैच में सर्वाधिक 115 रन रोहित शर्मा ने बनाये थे, जो उनका साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक स्कोर है.

rohit sharma photos

Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi
Rohit sharma, Wife, Family, photos, Biography in hindi

1 thought on “Rohit sharma, Wife, Family, Biography in hindi| जानिए रोहित शर्मा की पूरी जीवनी”

Leave a Comment